स्त्री 2 की सक्सेस के बाद क्या कृष 4 में प्रियंका चोपड़ा की जगह लेंगी श्रद्धा कपूर? सामने आया अपडेट

स्त्री 2 की सक्सेस के बाद क्या कृष 4 में प्रियंका चोपड़ा की जगह लेंगी श्रद्धा कपूर? सामने आया अपडेट

4 months ago | 32 Views

श्रद्धा कपूर फिलहाल स्त्री 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि इस सुपरहिट फिल्म के बाद श्रद्धा को ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 के लिए अप्रोच किया गया है। फैंस भी इस खबर को सुनकर एक्साइटेड थे कि श्रद्धा और ऋतिक साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

गलत है खबर

खैर अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट आई है कि ऐसा कुछ नहीं है। फिल्म की कास्टिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है। वेबसाइट के मुताबिक कृष 4 इंडिया की सबसे ज्यादा पसंद की गई सुपरहीरो फिल्म है और फिलहाल प्री प्रोडक्शन काम चल रहा है। क्रिएटिव टीम स्क्रिप्ट में फाइनल टच दे रही है। फिलहाल जो कास्टिंग की अफवाहें आ रही हैं वो सही नहीं है। फिल्म की कास्टिंग का प्रोसेस तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है।

फैंस हो सकते निराश

इस खबर को सुनने के बाद फैंस थोड़ा निराश हो गए हैं। बता दें कि कृष की सीरीज साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया से हुई जो काफी सुपरहिट थी। इस फिल्म में ऋतिक, प्रीति जिंटा और रेखा लीड रोल में थे। इसके बाद कृष आई जिसमें ऋतिक, रेखा और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। कृष 3 में फिर ऋतिक और प्रियंका लीड रोल में थे और अब तक तीनों फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म का चौथा पार्ट आने वाला है जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है।

कृष 4 के लिए फैंस उत्साहित

बता दें कि इस साल के शुरुआत में मिड डे की एक रिपोर्ट आई थी कि ऋतिक इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वह और पिता राकेश रोशन एक ऐसी स्टोरी लेकर आना चाहते हैं जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता। फिलहाल तो सभी को मेकर्स की तरफ से ऑफिशयल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर किया पंचामृत सेरिमनी का वीडियो, लोग बोले- मुस्लिम से शादी करके…

#     

trending

View More