एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की शादी के बाद समांथा रुथ प्रभु ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘क्या सफर रहा’

एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य की शादी के बाद समांथा रुथ प्रभु ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘क्या सफर रहा’

13 days ago | 5 Views

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिनों यानी बुधवार 4 दिसंबर को नाग और शोभिता ने ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों संग शादी रचाई है। शादी में परिवार के अलावा उनके कई खास दोस्त भी शामिल हुए। शादी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। ऐसे में अब नागा चैतन्य की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु का एक पोस्ट वायरल हो रहा है।

सामंथा ने शेयर किया पोस्ट

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के बाद समांथा रुथ प्रभु ने गुरुवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जो उनकी एक पुरानी यादों में से एक है। समांथा ने इंस्टा पर 'सिटाडेल' टीम के साथ फिल्म के सेट पर बिताए समय को याद किया। उन्होंने 'सिटाडेल: हनी बनी' के निर्देशकों, रूसो ब्रदर्स की एक पोस्ट शेयर की है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' के निर्देशकों ने साथी सीरीज के निर्देशकों, राज और डीके द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक पोस्ट को कैप्शन के साथ शेयर किया: "क्या सफर रहा। अविश्वसनीय राज डीके के साथ सिटाडेल: हनी बनी पर काम करना सम्मान की बात है।"

समांथा-नागा चैतन्य का तलाक

बता दें कि समांथा रुथ और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी। इनकी शादी वक्त काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। ये दोनों इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर माने जाते थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस को हैरान कर दिया था। सादी के कुछ सालों बाद यानी साल 2021 में दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। तलाक के बाद समांथा ने काम से ब्रेक लिया और फिर से अब वो अपनी लाइफ को पटरी पर लाने में जुटी हैं। उन्हें सिटाडेल हनी बनी में वरुण धवन के अपोजिट देखा गया है।

ये भी पढ़ें: सुनील पाल को किडनैपर्स ने फ्लाइट से भेजा, दिए 55 हजार रुपये, बताई शॉकिंग कहानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# नागाचैतन्य     # शोभिताधुलिपाला     # सामंथारुथप्रभु    

trending

View More