
युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद आरजे महवश ने शेयर की ब्रेकअप पर रील, बोली-माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ
12 days ago | 5 Views
आरजे महवश, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। अब महवश ने ब्रेकअप को लेकर एक रील शेयर की है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री के तलाक से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, इस रील में महवश ब्रेकअप को इतना कड़वा बनाने से मना करती दिख रही हैं। उन्होंने रील में कहा कि ब्रेकअप के बाद माफी देकर आगे बढ़ जाना चाहिए। ये माफी सामने वाले इंसान को आधा कर देगी।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबर को लेकर खबरों में बनी हुईं आरजे महवश ने रील में मॉडर्न ब्रेकअप की बात की है। उन्होंने कहा आजकल के ब्रेकअप इतने कड़वे क्यों होते हैं। वो कहती हैं, "आजकल की पीढ़ी के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं? ब्रेकअप्स को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। आधे समय में तो हमारी नफ़रत ही सामने वाले को पछतावा ही नहीं करने देती कि उसने क्या किया। तुम्हारी माफ़ी उसे बंदे को आधा कर देगी। मेरा विश्वास करो, ऐसा करने दो।" जाओ! जिंदगी है दोस्त, तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में सब तय है।" इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं!”
इस ब्रेकअप रील को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये रील चहल भाई के लिए थी न', अन्य एक यूजर ने लिखा, 'चहल भाई को सीधे बोल दो', एक और यूजर ने लिखा, 'एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'माफी देकर आगे बढ़ जाना इतना भी आसान नहीं होता'।
बता दें, युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश को हाल में आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। उन्होंने चहल के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी। हालांकि, दोनों ने फिलहाल अफेयर की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है।
ये भी पढ़ें: राधिका मदान ‘कॉस्मैटिक सर्जरी’ पर मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब- एआई यूज करके बस इतने…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!