शोभिता शिवन्ना की मौत के बाद वायरल हुआ उनका आखिरी वीडियो, घर में संदिग्ध हालत में मिली थी बॉडी
1 month ago | 5 Views
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है। शोभिता 'मंगला गौरी' और 'कृष्ण रुक्मिणी' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं। टीवी के अलावा शोभिता फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। शोभिता रविवार को हैदराबाद स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। एक्ट्रेस की बॉडी उनके ही घर में संदेह जनक स्थिति में पाया गया। शोभिता की मौत की खबर ने स्टार्स और उनके फैंस को हैरान कर दिया है। शोभिता के निधन के बाद अब उनका आखिरी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
मौत के बाद वायरल हुआ शोभिता का आखिरी का पोस्ट
शोभिता शिवन्ना के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 16 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जो एक फेमस गाने का वीडियो था। वीडियो में एक सिंगर गाना गा रहा है 'इंतहा हो गई इंतजार की...'। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने गिटार और म्यूजिक का इमोजी शेयर किया था।
पड़ोसी ने दी मौत की खबर
बता दें कि शोभिता शिवन्ना का शव हैदराबाद के गाचीबाओली स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में उनके अपार्टमेंट में मिला है। शोभिता की मौत की खबर तब सामने आई, जब उनके पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पड़ोसियों ने पुलिस से शोभिता के सुसाइड की शंका जताई। एक्ट्रेस की बॉडी ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है एक्ट्रेस की मौत के इर्द-गिर्द के सभी संदेहास्पद तथ्यों पर जांच कर रही है। शोभिता 'अटेम्प्ट टू मर्डर' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में बजा ‘शाहरुख’ का वो लड़की जो सबसे अलग है, देखें क्यों चिढ़े अभिजीत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# शोभिता शिवन्ना # बॉलीवुड