ऑडियो लीक होने के बाद सुनील पाल पर लगा अपनी ही किडनैपिंग का आरोप, कॉमेडियन दी ये सफाई

ऑडियो लीक होने के बाद सुनील पाल पर लगा अपनी ही किडनैपिंग का आरोप, कॉमेडियन दी ये सफाई

7 days ago | 5 Views

कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग की खबरें बीते दिनों सुर्खियों में थीं। उन्होंने मीडिया को भी अपने अपहरण का किस्सा सुनाया था। अब इस सारी घटना पर लोगों को शक हो रहा है। दरअसल मंगलवार को एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें किडनैपिंग से जुड़ी बातचीत है। दावा किया जा रहा है कि इसमें एक आवाज सुनील पाल की थी और यह घटना पब्लिसिटी या किसी और वजह से प्लॉट की गई थी। अब सुनील पाल का कहना है कि उस ऑडियो में आवाज उनकी ही है लेकिन ऐसा उन्होंने धमकी मिलने पर बोला था।

वायरल हुई बातचीत

कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग में नया मोड़ आ गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों को लग रहा था कि अपहरण का प्लान उन्होंने ही किया था। अब सुनील पाल ने नए ऑडियो में सफाई दी है। पहले ऑडियो में एक शख्स सुनील पाल पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने ही सारी घटनाएं प्लान की थीं। आदमी बोलता है, 'हमने वही किया जो आपने कहा था, लेकिन आप सही नहीं कर रहे।' जवाब में सुनील बोलते हैं. 'मैंने कुछ नहीं किया। मीडिया मेरे पीछे पड़ी थी तो मैंने कुछ कह दिया होगा। मैंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।'

सुनील ने जारी किया स्टेटमेंट

वह आदमी सुनील पाल की बात काट देता है और बोलता है, 'क्या आपने पहले से अपनी पत्नी को नहीं बताया था? उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई।' सुनील बोले, 'कोई कंप्लेंट नहीं हुई है। मीडिया और साइबर क्राइम वालों ने खुद खोज निकाला। खुद को बचाओ और मिलने के बारे में दोबारा बात मत करना।' इस वीडियो के लीक होने के बाद सुनील पाल ने एक स्टेटमेंट जारी किया इसमें बताया कि ऑडियो में आवाज उनकी ही थी लेकिन दवाब में आकर बोला था। उन्होंने दावा किया कि किडनैपर्स ने उन्हें और उनके परिवार को धमकी देकर ये सब रिकॉर्ड करवाया। उन्होंने कहा, 'उनके पास मेरी सारी डिटेल्स थीं और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। तो उन्होंने जो कहा, मैंने बोल दिया।'

ये भी पढ़ें: बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में नहीं पहुंचे थे भाई? शत्रुघ्न बोले- उनके दर्द और…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More