तलाक के ऐलान के बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या के भाई के बेटे को लेकर किया पोस्ट, बोलीं- भगवान आप पर...

तलाक के ऐलान के बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या के भाई के बेटे को लेकर किया पोस्ट, बोलीं- भगवान आप पर...

5 months ago | 58 Views

हार्दिक पांड्या और नताशा ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट बीते दिन की। वैसे तो काफी समय से दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब दोनों ने कन्फर्म कर दिया है कि इनका रिश्ता खत्म हो गया है। दोनों के अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। वहीं नताशा इस बीच अपने पैरेंट्स के घर सर्बिया चली गई हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और उन्होंने हार्दिक के भाई कुणाल पांड्या के बेटे को लेकर पोस्ट किया है।

क्या लिखा नताशा ने

नताशा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कुणाल के बेटे को गोद में उठाया हुआ है। फोटो को उनके बेटे अगस्त्य ने क्लिक की थी इसलिए उन्होंने बेटे को क्रेडिट भी दिया है। फोटो शेयर कर नताशा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे कव्वूली बवूली। भगवान आप पर अपना आशीर्वाद हमेश बनाए रखे..लव। '

बेस्ट देने की कोशिश

नताशा और हार्दिक के पोस्ट के बारे में बात करें तो दोनों ने लिखा था, 'चार सालों तक साथ में रहने के बाद मैंने और नताशा ने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की और हम सोचते हैं कि दोनों के लिए ये ही बेहतर है। यह हमारे लिए एक मुश्किल फैसला था।'

अगस्त्य के लिए करेंगे बेस्ट

स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला जोकि हम दोनों की लाइफ के सेंटर में रहेगा और हम या सुनिश्चित करेंगे कि हम उसे वह सब दे सकें जो हम उसकी खुशी के लिए कर सकते हैं।

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने चार साल पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इसके बाद 31 मई 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे और फिर उसी साल अगस्त्य का जन्म हुआ था। वहीं पिछले साल फरवरी में दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: रणवीर ने सना मकबूल के बारे में कहा- जिस जिगह कैमरे न हो न, मैं उस जगह उसके साथ…

# Hardikpandya     # Natasastankovic     # Socialmedia    

trending

View More