
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आर माधवन ने कैंसिल किया फिल्म इवेंट, बोले-सबक सिखाना जरूरी है
13 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने हाल ही में पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद अपनी फिल्म से जुड़ा प्रमोशनल इवेंट रद्द कर दिया है। यह हमला 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें कई टूरिस्ट को निशाना बनाया गया। इस हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा है और हर जगह से लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। एक्टर आर माधवन ने इस दर्दनाक घटना के बाद अपना फिल्म इवेंट कैंसिल कर दिया है।
आर माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से जुड़े एक इवेंट की तैयारी चल रही थी, लेकिन उन्होंने यह फैसला लिया कि इस माहौल में किसी भी प्रकार का जश्न या प्रमोशन सही नहीं होगा। माधवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के फैसले का समर्थन किया, जिसमें लिखा था कि “मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म के टीज़र, ट्रेलर और लॉन्च इवेंट्स कैंसिल किए गए हैं। एक बड़ा अवॉर्ड शो और कई ब्रांड लॉन्च भी स्थगित कर दिए गए हैं।”
आर माधवन ने एक और पोस्ट में गहरी नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा, "हैरान, व्यथित, स्तब्ध… गहरा सदमा और दुख। पहलगाम अटैक दिल तोड़ देने वाला है। गुस्सा, बदला और न्याय… सबक सिखाना जरूरी है। इन्हें खत्म करो, मिटा दो, उदाहरण बनाओ इन कायरों को।” एक्टर के इस रिएक्शन को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है। फैंस और साथी कलाकारों ने भी उनके इस कदम की सराहना की है।
ये भी पढ़ें: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में मुनव्वर की एंट्री, इस कंटेस्टेंट की लेंगे जगह