कुशा कपिला को रोस्ट करने के बाद अब पहले जैसा नहीं रहा रिश्ता, समय रैना ने दोस्ती पर कहीं ये बात

कुशा कपिला को रोस्ट करने के बाद अब पहले जैसा नहीं रहा रिश्ता, समय रैना ने दोस्ती पर कहीं ये बात

2 months ago | 5 Views

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना अपनी डार्क कॉमेडी और जबरदस्त ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। कॉमेडियन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। अपने इसी डार्क ह्यूमर के लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है। कुछ महीनों पहले समय ने इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनी कुशा कपिला पर भी तंज कसे थे। कॉमेडियन ने अपने सेगमेंट में कुशा की टूटी हुई शादी पर कॉमेडी की थी। अपनी टूटी हुई शादी को लेकर मजाक कुशा को पसंद नहीं आया था और एक्ट्रेस ने एक लंबे पोस्ट में अपनी बात रखी थी। लेकिन उस रोस्ट के बाद समय रैना के साथ उनका रिश्ता बदल गया।

समय रैना ने हाल में रेडिट पर अपने फैंस को बताया कि कुशा के साथ उनका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। रेडिट के आस्क मी एनीथिंग सेशन में उनसे कुशा के साथ उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया था। कॉमेडियन ने अपने जवाब में लिखा 'कुशा के साथ दोस्ती अब पहले जैसी नहीं रही है। हम बहोत कम ही बात करते हैं। लेकिन हाल में मेरी उनसे अच्छी बातचीत हुई थी। मैं उनके बेपरवाह व्यवहार को पसंद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि किसी दिन वह और मैं हर बात पर खुलकर हंस सकेंगे लेकिन उस दिन के लिए समय है। मैं हमेशा उनकी सफलता पर खुश होऊंगा।’

बता दें, कुशा इस साल की शुरुआत में आशीष सोलंकी के Pretty Good Roast शो में नज़र आई थीं। इस शो में कॉमेडियन समय रैना ने कुशा की शादी का मजाक बनाते हुए उन्हें गोल्ड डिगर कहा था। साथ ही भद्दे तंज कसे थे। समय ने अपनी परफॉरमेंस के दौरान कहा था 'कुशा के पास एक कु***या भी है, जो आधे समय में कुशा के पास रहती है और बाकी समय खुश रहती है। दे दे ना, जोरावर को कु***या। उसकी जिंदगी में कोई कु***या तो हो।’ इस परफॉरमेंस के बाद समय और कुशा का रिश्ता बदल गया।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के जन्मदिन पर जामनगर में सजा अंबानी परिवार का घर, बम पटाखों से किया स्वागत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कुशा कपिला     # सोशल मीडिया    

trending

View More