‘खतरों के खिलाड़ी 14’ हारने के बाद अभिषेक कुमार ने किया पहला पोस्ट, लिखा- जिंदगी की एंडिंग बेस्ट होगी
3 months ago | 5 Views
स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। करण वीर मेहरा ने कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार और गश्मीर महाजनी को हराकर ये रिएलिटी शो जीत लिया है। एक तरफ, जहां करण अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, पांचवां स्थान हासिल करने वाले अभिषेक कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगी है।
अभिषेक का पोस्ट
अभिषेक ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘मुझे माफ कर दो। मुझे पता है आप सब लोग दुखी हैं। खतरों की एंडिंग अच्छी नहीं हुई पर वादा करता हूं, जिंदगी की एंडिंग बेस्ट होगी। जय माता दी।’
बिग बॉस में हासिल किया था दूसरा स्थान
अभिषेक कुमार ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से पहले ‘बिग बॉस 17’ में नजर आए थे। अभिषेक, अंकिता लोखंड़े, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा को हराकर टॉप 2 में पहुंचे थे। हालांकि, ग्रैंड फिनाले वाली रात उनके वोट्स कम पड़ गए और उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीत गए। रिएलिटी शोज करने के अलावा, अभिषेक कुमार टीवी सीरियल ‘उड़ारियां’ में अमरीक सिंह विर्क और ‘बेकाबू’ में अधिराज रायचंद की भूमिका निभा चुके हैं।
करण वीर मेहरा को मिला इतना प्राइज मनी
करण वीर मेहरा को ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी के साथ एक चमचमाती कार और 20 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है।
ये भी पढ़ें: शादी वाले दिन स्वरा और फहाद ने सुरक्षा के लिए खड़े किए थे 200 कार्यकर्ता, लगे थे इंकलाब जिंदाबाद के नारे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !