अभिषेक बच्चन के तलाक का पोस्ट लाइक करने के बाद पिता अमिताभ का पोस्ट, कहा- सिर्फ काम ही...

अभिषेक बच्चन के तलाक का पोस्ट लाइक करने के बाद पिता अमिताभ का पोस्ट, कहा- सिर्फ काम ही...

5 months ago | 39 Views

अमिताभ बच्चन के परिवार में अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं। इसी बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक तलाक का पोस्ट लाइक किया जिसके बाद इन खबरों को और हवा मिल गई। अब अभिषेक के उस पोस्ट को लाइक करने के बाद बिग भी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि काम ही जीवन का एकमात्र प्रोत्साहन है। दरअसल, बिग बी ने शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट से अपनी फोटो शेयर की है।

क्या है बिग बी का पोस्ट

फोटो शेयर कर बिग बी ने लिखा, 'काम काम काम...यही जीवन का एकमात्र प्रोत्साहन है'। बिग बी की इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इस उम्र में भी इतना काम करने के लिए उनसे मोटिवेट हो रहा है। किसी ने लिखा कि आप को सैल्यूट है जो अब भी इतनी मेहनत करते हो। किसी ने कहा कि आप एक परफेक्ट इंस्पिरेशन हो हमारे लिए। वहीं कुछ फैंस ने पूछा कि परिवार में सब ठीक है न?

अभिषेक ने लाइक किया तलाक का पोस्ट

दरअसल, इससे पहले अभिषेक ने तलाक को लेकर एक पोस्ट लाइक किया था। उस पोस्ट में लिखा था, जब प्यार खत्म हो जाता है आसानी से तो कपल अलग हो जाते हैं। क्या मजबूर करता है उन्हें तलाक लेने को और क्यों इतने तलाक बढ़ रहे हैं। तलाक सबके लिए आसान नहीं है। लेकिन कभी-कभी हम जैसा सोचते हैं वैसा होता नहीं है। लेकिन लोग इतने सालों तक साथ रहने के बाद जब अलग होते हैं तो कैसे इस दर्द से निकलते होंगे।

अंबानी शादी में अलग-अलग आया था परिवार

बता दें कि हाल ही में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई तब ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ आई थीं। वहीं अभिषेक, पिता अमिताभ, जया, बहन श्वेता, भांजी नव्या और भांजे अगस्त्य नंदा के साथ आए थे। ऐसे परिवार को अलग-अलग देखकर लोगों ने तब भी सवाल किए थे कि आखिर दिक्कत क्या है।

ये भी पढ़ें: hardik-natasa divorce: 4 साल बाद हार्दिक का पत्नी संग टूटा रिश्ता, ट्रोल हुईं नताशा, लोग बोले- अब अपना भाई…

#     

trending

View More