बिग बॉस से निकलकर पायल मलिक ने बताया अपना पास्ट, बोलीं-पिता ने मुंडवा दिया था सिर

बिग बॉस से निकलकर पायल मलिक ने बताया अपना पास्ट, बोलीं-पिता ने मुंडवा दिया था सिर

3 months ago | 23 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 में सबसे ज्यादा चर्चित अरमान मलिक का परिवार है। उनकी 2 बीवियां हैं जिनमें से पायल शो से बाहर निकल चुकी हैं। पायल ने अब अपने बिग बॉस के दर्शकों के साथ अपना पास्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जो लोग उन्हें यूट्यूब पर फॉलो करते हैं, वे उनके अतीत के बारे में जानते हैं। पर जिन नए लोगों को पता नहीं उनको अपने गांव और परिवार के बारे में बताया है। यह भी बताया कि बचपन में एक बार उनके पिता ने पायल को गंजा करवा दिया था। यह भी बताया कि वह किन परिस्थितियों में पली और बड़ी हुई थीं।

1990 में हुआ था पायल का जन्म

पायल ने अपने व्लॉग में बताया कि वह पायल करहाना थीं जो शादी के बाद पायल मलिक बन गईं। वह हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन गांव का नाम नहीं बताया। पायल ने वजह बताई कि उन्होंने दो शादियां की हैं जो कि समाज स्वीकर नहीं करता। पायल ने बताया कि जन्म हरियाणा में हुआ था लेकिन पेरेंट्स दिल्ली ले आए थे। वह 1990 में जन्मी थीं।

जब आती है घरवालों की याद...

पायल दिल्ली में जनकपुरी में रहती थीं। वहां से अपना घर छोड़कर अरमान के साथ रहने आईं। पायल ने बताया कि उन्हें मिलाकर 4 बहने और 2 भाई हैं जो कि सारे लोग शादीशुदा हैं। पायल बोलीं कि वे सभी खुश होंगे क्योंकि वह उनके टच में नहीं हैं तो पता नहीं चल पाता है। जब याद आती है तो फेसबुक पर देख लेती हैं।

टपकती छत के नीचे सोता था परिवार

पायल बोलीं, मैं सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है। बहनें भी सरकारी स्कूल में पढ़ी हैं। पापा अकेले कमाने वाले थे तो मम्मी ने भैंसे रखी थीं। मम्मी सारा दिन भैंसों का काम करती थीं। पापा सुबह उठकर दूध निकालते थे फिर काम पर जाते थे। उनकी जॉब सरकारी थी। वह डीटीसी के कंडक्टर रहे हैं। पायल ने बताया कि उन्होंने बहुत गरीबी देखी है। एक कमरे में 6 भाई-बहन और मां-बाप रहे हैं। बारिश में जब छत टपकती थी तो बहन और पापा तिरपाल लेकर खड़े होते थे ताकि छोटे बच्चे आराम से सो पाएं। पायल ने बताया कि अच्छी लाइफस्टाइल अरमान के पास आने के बाद ही मिली है। पायल बोलीं कि अच्छा वक्त भी देखा है जब मां-बाप ने बहुत मेहनत से पैसे कमाए थे।

मां-बाप से सीखा अडजस्ट करना

पायल ने कहा कि इतना काम करना और हंसकर सारी परिस्थितियों को अडजस्ट करना उन्होंने अपने मां-बाप से सीखा है। पायल ने बताया कि बड़ी बहन के कपड़े सारी बहने पहनती थीं। उनके ही कपड़े भाई पहनते थे। पायल बोलीं कि बहनों को सरकारी स्कूल और भाइयों को प्राइवेट में पढ़ाया गया। क्योंकि उनके यहां ये माना जाता है कि लड़का कमाकर देगा।

पढ़ाई में बुद्धू थीं पायल

पायल ने बताया, पढ़ाई में मैं बहुत बुद्धू थी। जैसे-तैसे 5वीं पास किया। इसके बाद छठी में फेल हो गईं। पापा बहुत स्ट्रिक्ट थे। मारते नहीं थे सजा देते थे। उन्होंने फेल होने पर सिर गंजा करवा दिया। उस वक्त बाल खराब हो गए थे और सिर में जुएं भी थे। पापा को लगा कि सजा भी हो जाएगा और सिर की सफाई भी।

कैंसर से मरे परिवार के कई लोग

पायल ने बताया कि उनके 6 भाई-बहनों के बीच इतना प्यार था जितना उन्होंने किसी में नहीं देखा। पायल बताती हैं कि उनकी जॉइंट फैमिली थी। उनके परिवार पर कैंसर का बहुत बुरा प्रभाव था। पायल की 3 चाचियां और 2 चाचा कैंसर से मर चुके हैं।

पापा के डर से कभी नहीं लौटीं घर

पायल ने बताया कि वह कुछ बड़ी हुईं फिर जॉब करने लगीं। वहां अरमान से दो-तीन बार मिलीं। नंबर एक्सचेंज हुए। बातें होने लगीं। वह इतनी आकर्षित हो गईं कि 18 साल तक मां-बाप ने जो प्यार दिया उसे भूल गईं। पायल आगे बताती हैं कि उनके घर से पापा 7 बजे के बाद बाहर आने-जाने नहीं देते थे। वह एक बार अरमान से मिलने गईं। 7 बजते ही वह बोलीं कि घर जाना है। पापा से डर भी लग रहा था। लग रहा था कि पूछा तो क्या जवाब दूंगी कि कहां थी सुबह से। फिर साढ़े सात बज गया तो लगा कि अब तो जा ही नहीं सकती। पापा के डर की वजह से घर वापस ही नहीं जा पाई।

बताई संघर्ष की कहानी

पायल इसके बाद अरमान के साथ पीजी में रहने लगीं। एक ही कमरे में रहना-खाना सब करना होता था। उस वक्त अरमान 10-12 रुपये कमाते थे। पीजी के 5000 रुपये देने होते थे। पायल ने बताया कि काफी संघर्षों के बाद आज यहां पहुंची हैं।

ये भी पढ़ें: कौन सा वीडियो वायरल होने के बाद साई पल्लवी ने छोड़ दिया छोटी ड्रेसेज पहनना? बोलीं- लोग रोक रोक कर...

#     

trending

View More