
हर लड़ाई के बाद डायमंड मांगती है, जब धनश्री को लेकर बोले थे युजवेंद्र चहल, वीडियो वायरल
21 days ago | 5 Views
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी चर्चा में हैं। वहीं कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि दोनों का तलाक हो गया है फाइनल। दोनों इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट करते रहते हैं। वहीं दोनों के कुछ पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें चहल, धनश्री से मिलने उनके शो झलक दिखलाजा सीजन 11 में गए थे। इसी दौरान चहल ने धनश्री के डायमंड मांगने की डिमांड के बारे में बात की थी।
क्या बोले थे चहल
दरअसल, शो में ऋत्विक और गौहर खान दोनों को बुलाते हैं गेम के लिए। दोनों को प्लेकार्ड्स दिए जाते हैं और कहा जाता है कि आपको वो कार्ड दिखाना है और सामने वाले को गेस करना है। इस दौरन धनश्री के पास डायमंड का कार्ड आता है। चहल फिर धनश्री को बोलते हैं जो आप हमेशा डिमांड करते हो? धनश्री पूछती हैं क्या।
बाद में दी सफाई
धनश्री गेस नहीं कर पाती हैं तो चहल आगे बोलते हैं कि जब भी लड़ाई होती है उसके बाद आप कुछ डिमांड करते हो। धनश्री बोलती हैं कि वह हर फाइट के बाद माफी की डिमांड करती हैं। इसके बाद चहल बोलते हैं कि यह डिमांड मांगती हैं। चहल हालांकि बाद में क्लीयर करते हैं कि वह डायमंड की डिमांड नहीं करती हैं।
वैसे अभी तक तलाक की वजह कन्फर्म नहीं हुई है। दोनों ने साल 2020 में दोनों ने शादी की थी। वहीं दोनों के तलाक की खबरें तब आई जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम से चहल सरनेम हटा दिया। फिलहाल धनश्री अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और वह शूट के दौरान की अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: उदित नारायण पत्नी के साथ पहुंचे महाकुंभ, बोले- भगवान की कृपा से इस पावन अवसर पर…