नागा चैतन्य से सगाई के बाद अब शोभिता धुलिपाला बनना चाहती हैं मां, कहा- हमेशा से है यह ख्वाहिश
2 months ago | 29 Views
शोभिता धुलिपाला ने कुछ दिनों पहले ही नागा चैतन्य से सगाई की है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सगाई से पहले दोनों के रिलेशन की खबरें बहुत आती थी, लेकिन दोनों एक्टर्स ने कभी इस बारे में कमेंट नहीं किया। अब शोभिता ने सगाई, शादी और मदरहुड पर बात की है। उनका कहना है कि वह खुद को मां बनते हुए देखना चाहती हैं।
सगाई का बताया एक्सपीरियंस
शोभिता ने पहले सगाई को सिम्पल कहे जाने पर कहा, 'मेरी ज्यादा कोई सपने, प्लानिंग या एक्सपेक्टेशन नहीं थी। मुझे लगता है मैं वहां थी, काफी रिलैक्स, स्वीत, इंटीमेट। वो सब वैसा था जैसा मैं चाहती थी। जब खूबसूरत चीजें होती हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उसमें ज्यादा दिखावा करना चाहिए। उस मोमेंट ने मुझे भर दिया था। मुझे नहीं लगता वो सिंपल थी कि नहीं, लेकिन परफेक्ट जरूर थी।'
मां बनना चाहती हैं शोभिता
शोभिता ने आगे शादी और बच्चों को लेकर कहा, 'मैं हमेशा से मदरहुड एक्सपीरियंस को जीना चाहती हूं। मैं पहले से इसको लेकर क्लीयर हूं और शादी को लेकर भी। मैं हमेशा से खुद को ऐसा देखना चाहती हूं। मैं यह भी चाहती थी कि ऐसे मोमेंट्स में तेलुगु का अंदाज हो। मैं अपने रूट्स से बहुत अटैच्ड हूं, ट्रेडिशन्स और अपने पैरेंट्स।'
बता दें कि शोभिता और नागा ने हैदराबाद में 9 अगस्त को सगाई की थी। अब दोनों की शादी होगी, लेकिन अभी इसकी डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। वहीं सगाई में सिर्फ दोनों के परिवार वाले ही शामिल थे।
वहीं शादी के आउटफिट को लेकर शोभिता ने कहा कि वह तेलुगु ब्राइड्स की तरह लगन साड़ी पहनेंगी। एक सिल्क साड़ी जो किसी भी कलर में होती है और दूसरी व्हाइट में जिसमें रेड बॉर्डर होता है। वैसे सगाई में शोभिता ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की साड़ी पहनी थी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !