अंकिता लोखंडे के हाथ के समोसे खाकर सास ने कहा कुछ ऐसा, लोग बोले- ये नहीं सुधरेंगी
3 months ago | 31 Views
अंकिता लोखंडे जब पति विकी जैन के साथ बिग बॉस में आईं तो उनकी सास रंजना जैन खूब सुर्खियों में रहीं। कई लोगों को उनमें टिपिकल भारतीय सास की झलक दिखी तो कई को बेटे को हद से ज्यादा प्यार करने वाली मां। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ और सपोर्ट में कई कमेंट्स किए गए। अब भी वह अक्सर टीवी या सोशल मीडिया रील्स में नजर आती हैं तो लोग इंट्रेस्ट लेते हैं। कुछ दिनों से अंकिता के घर का एक शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अंकिता अपनी सास को समोसे बनाकर खिलाती दिख रही हैं। बहू की तारीफ के बजाय विकी की मां ने ऐसा जवाब दिया कि लोग फिर से रंजना जैन को ट्रोल कर रहे हैं।
समोसे पर सास का रिएक्शन
अंकिता लोखंडे जब बिग बॉस में थीं तो पति विकी जैन उनकी कुकिंग स्किल्स का मजाक उड़ाते थे। अब वह लाफ्टर शेफ शो में कर रही हैं और यहां काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है। अंकिता ने समोसे बनाने सीखे और अपनी सास को खिलाए। इसका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में अंकिता ससुरालवालों को समोसे खिलाकर अपनी सास से पूछती हैं, 'ममा कैसे बने समोसे?' इस पर रंजना जैन ना में गर्दन हिला देती हैं। अंकिता जोर से हंसने लगती हैं। बोलती हैं, 'मम्मी बोल रही हैं नहीं, अच्छे नहीं हैं।'
अंकिता को नहीं दिया क्रेडिट
अंकिता जोर देकर पूछती हैं, ममा बोलो कैसे बनाए हैं मैंने समोसे? इस पर रंजना जैन बोलती हैं, 'समोसे बहुत टेस्टी हैं पाजी का कमाल है।' अंकिता बोलती हैं, 'पाजी ने अच्छे सिखाए हैं ना।' अंकिता की सास बोलती हैं, पाजी ने अच्छे सिखाए हैं अंकिता को। अंकिता बोलती हैं, 'पाजी थैंक यू आपकी वजह से मैं अपने ससुराल में समोसे खिला रही हूं' बीच में उनकी सास बोलती हूं, 'पूजी जा रही हूं'
लोगों ने किए कमेंट्स
इस क्लिप पर कई सारे कमेंट्स देखने के मिल रहा हैं। एक ने लिखा है, सास तो सास होती है। क्रेडिट कभी बहू को नहीं दे सकती। क्रेडिट गोज टु पाजी। एक और ने लिखा है, आंटी कभी तो अंकिता को क्रेडिट दीजिए...वह इसके योग्य है। एक ने लिखा है, आंटी नहीं बदलेंगी। अंकिता के हर काम का क्रेडिट वो किसी और को ही देंगी। एक कमेंट है, ये रियल सास है भाई लेकिन अंकिता ट्रेन्ड है पवित्र रिश्ता के टाइम से।
अंकिता के ससुराल में हुई थी गॉसिप
जब बिग बॉस के घर में थीं तो उनकी पर्सनल लाइफ पर काफी गॉसिप हुई। लोगों को ये तक लगने लगा था कि बाहर आकर वह विकी जैन से अलग हो जाएंगी। फैमिली वीक में जब विकी की मां यानी अंकिता की सास घर आईं तो अंकिता को खरो-खोटी सुनाई थी। उस वक्त रंजना जैन की तुलना लोग ललिता पवार तक से करने लगे थे। शो के अंकिता ने सफाई दी थी कि उनके ससुरालवाले सिंपल लोग हैं। उनका इंस्टंट रिएक्शन था लेकिन बहुत प्यार करते हैं।
ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे के पास है स्पेशल बॉक्स, रखती हैं एक्स बॉयफ्रेंड्स से जुड़ी खास चीजें
#