सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को डेट करने में लगता था डर, कहा- लगा कोई मार देगा

सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को डेट करने में लगता था डर, कहा- लगा कोई मार देगा

15 days ago | 5 Views

फैशन डिजाइनर और टीवी स्टार सीमा सजदेह ने सोहेल खान से शादी की थी। दोनों के 2 बच्चे हैं, हालांकि दोनों का कुछ समय पहले ही तलाक हो गया। दोनों ने 1998 में शादी की थी और साल 2022 में दोनों का तलाक हो गया। अब सीमा ने हाल ही में बताया कि कैसे तलाक के बाद डेट्स पर जाना उनके लिए डरावना था।

सीमा का डर

जेनिस सेक्वेरिया को दिए इंटरव्यू में सीमा ने कहा, ‘सच बताऊं, यह काफी डरावना पार्ट है। सबने मुझे कहा अरे जाओ थोड़ा अच्छा टाइम स्पेंड करो, मिलो उनसे और बात करो। मैंने काफी एसवीयू के लॉ एंड ऑर्डर देखे और क्योंकि मैंने काफी देखा, मुझे ऐसे लगने लगा कि मुझे कोई मार देगा। मैं सोचती थी क्या होगा अगर वह सीरियल किलर निकला तो।’

सोहेल से हुआ तलाक, डेट करने से डरीं Ex वाइफ सीमा, बोलीं- वो मुझे मार देगा...  - Seema sajdeh says she is scared to date after divorce with sohail khan  thinks might

डेटिंग ऐप पर की गलती

सीमा ने आगे कहा, ‘मैं एक डेटिंग ऐप पर गई ज्यादा ड्रिंक करने के बाद और हम दोस्त सब साथ आए। मैंने दोस्तों के कहने पर यह सब किया और जब अगले दिन सुबह मैं उठी तो मैंने देखा कि मैंने अपने लिए पार्टनर का जेंडर फीमेल सेलेक्ट किया था। मुझे लगा था मेरा जेंडर पूछा गया है।’

बता दें कि सोहेल से शादी करने से पहले सीमा ने बिजनेसमैन विक्रम अहूजा से सगाई की थी। लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने विक्रम से सगाई तोड़ी और सोहेल के साथ भाग गईं। दोनों का पहले साल 2000 में बेटा हुआ और फिर दूसरा बेटा साल 2011 में। दोनों ने फिर साल 2022 में 24 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: एक्स पति के निधन के बाद शुभांगी अत्रे ने बताई तलाक की वजह, कहा- मेरी बेटी ने मुझसे...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सीमा सजदेह     # सोहेल खान    

trending

View More