सोहेल खान से तलाक के बाद सीमा को मिला दूसरा साथी, बेटे ने पूछा उम्र से जुड़ा सवाल
2 months ago | 5 Views
सोहेल खान की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। फैब्युलस लाइव्स वर्सस बॉलीवुड वाइव्स में वह अपने बेटे निर्वाण को बताती हैं कि उनकी जिंदगी में कोई है। इस पर सीमा का बड़ा बेटा उनका सपोर्ट करता है। हालांकि यह जरूर पूछता है कि जिसे सीमा डेट कर रही हैं वह उनसे बड़ा है या छोटा।
सीमा ने बेटे से पूछा सवाल
सीमा सजदेह में सीमा एक एपिसोड में अपने बेटे निर्वाण से पूछती हैं। 'मैं जिंदगी में आगे बढ़ जाऊं तो क्या तुम्हें मुझ पर गुस्सा आएगा?' निर्वाण इस पर अपनी मां का सपोर्ट करते हैं। बोलते हैं, 'नहीं एकदम नहीं। बेशक आप एक पॉइंट पर मूवऑन कर लेंगी। एक टाइम पर आपको पार्टनर की जरूरत पड़ेगी। यह बहुत सामान्य है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है।'
उम्र पर पूछा सवाल
निर्वाण अपनी मां से पूछते हैं कि उनकी मां जिस इंसान को डेट कर रही हैं क्या वह उनसे बड़ा है? सीमा हामी भरती हैं तो निर्वाण बोलते हैं, 'हां तो ठीक है। सौ प्रतिशत मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप खुश हैं तो हम आपके लिए खुश हैं। आप कब तक इस स्ट्रेस वाले माहौल में रहेंगी।? यह मेरे लिए और योहान (भाई) के लिए भी स्ट्रेसफुल है।'
याद किया तलाक
निर्वाण ने अपनी मां के तलाक पर बात की। कहा कि जब वह बांद्रा से वर्ली गईं तो उन और भाई को दिक्कत हुई थी। निर्वाण बोलते हैं, 'आपका तलाक पब्लिकली हुआ था। उसे (योहान) को शायद तलाक शब्द भी पता नहीं होगा। वह सब कुछ सीख रहा था। उसे बहुत धक्का पहुंचा था। वह अब काफी ठीक है। अब पहले से ज्यादा खुश है।'
विक्रम आहूजा को डेट
फैब्युलस लाइव्स वर्सस बॉलीवुड वाइ्व्स के लास्ट में सीमा बताएंगी कि वह विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। 1990 में सोहेल से शादी से पहले उनकी सगाई विक्रम से ही हुई थी। लेकिन उन्होंने सोहेल को जीवनसाथी चुना था।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: जनरल इलेक्शन में रजत और अरफीन के बीच कांटे की टक्कर, दोस्त बन इस कंटेस्टेंट ने रजत की पीठ में घोंपा खंजर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#