हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद अब प्यार को लेकर नताशा ने किया पोस्ट- यह गलतियों को रिकॉर्ड नहीं करता और हमेशा…
3 months ago | 47 Views
हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा सर्बिया में अपने पैरेंट्स और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। नताशा हालांकि इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब नताशा ने प्यार को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि प्यार नेक और धैर्य है। इतना ही नहीं उसमें यह भी लिखा है कि लव कुछ भी गलत का रिकॉर्ड नहीं रखता है बस प्रोटेक्ट करता है।
लिखा क्या है पोस्ट में
डिटेल में बताते हैं कि पोस्ट में लिखा है कि प्यार धैर्य है। प्यार नेक है। प्यार में कुछ भी गलत नहीं। प्यार कभी किसी दूसरे को बेइज्जत नहीं करता है। यह गलतियों का रिकॉर्ड नहीं करता। प्रेम बुराई से प्रसन्न नहीं होता, लेकिन सच्चाई से प्रसन्न होता है। यह हमेशा रक्षा करता है, हमेशा विश्वास करता है।
तलाक की वजह आई थी सामने
बता दें कि नताशा का यह पोस्ट कुछ दिनों पहले आई रिपोर्ट के बाद आया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नताशा और हार्दिक इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि क्रिकेटर्स खुद में ज्यादा रहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जो अलग होने का फैसला नताशा के लिए बहुत दुखभरा था और वह हार्दिक की पर्सनैलिटी के साथ एडजस्ट कर रही थीं।
नताशा ने यह फैसला एक दिन या हफ्ते में नहीं लिया है। यह धीरे-धीरे चीजें हुई हैं जिससे नताशा को काफी हर्ट हुआ।
बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद साल 2023 में यानी कि पिछले साल ही दोनों ने हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी। वहीं इस साल जुलाई में दोनों ने साथ में मिलकर स्टेटमेंट जारी किया और अलग होने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें: काजोल की बेटी नीसा का वीडियो हुआ वायरल, खराब मूड को देख यूजर्स ने किया ट्रोल, कहा- ये इतने गुस्से में क्यों है?
#