तलाक के बाद अब तीसरी शादी करना चाहते हैं आमिर खान? पॉडकास्ट में रिया चक्रवर्ती को दिया यह जवाब

तलाक के बाद अब तीसरी शादी करना चाहते हैं आमिर खान? पॉडकास्ट में रिया चक्रवर्ती को दिया यह जवाब

3 months ago | 32 Views

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, यानि सुपरस्टार आमिर खान वर्क फ्रंट के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। आमिर खान की 2 शादियां हुई थी। पहली शादी18 अप्रैल 1986 को रीना दत्ता के साथ, जिनसे आमिर को जुनैद नाम का एक बेटा और ईरा नाम की एक बेटी है। साल 2002 में आमिर का यह रिश्ता खत्म हो गया और रीना ने दोनों बच्चों की कस्टडी ली। इसके बाद आमिर खान उनकी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ शादी के बंधन में बंध गए और उनसे आमिर का आजाद नाम का एक बेटा है जिसका जन्म सरोगेसी से हुआ था।

क्या दोबारा शादी करेंगे आमिर खान?

साल 2021 में आमिर खान और किरण राव ने आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान कर दिया था। अब रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर खान ने बताया कि क्या वह दोबारा शादी करने के बारे में सोच रहे हैं? सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मुख्य आरोपी रहीं रिया चक्रवर्ती इन दिनों यूट्यूब पर पॉडकास्ट कर रही हैं और उनके अच्छे दोस्त आमिर खान इस शो में बतौर मेहमान पहुंचे। आमिर खान ने तमाम सवालों के जवाब दिए। शादी के बारे में पूछे जाने पर आमिर खान ने कहा कि शादी वो कैनवास है जिसे दो लोग मिलकर रंगते हैं। क्या आप फिर से शादी करेंगे? पूछने पर आमिर ने कहा- मैं अब 59 का हो गया हूं।

'मुझे नहीं लगता दोबारा कर पाऊंगा'

बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं अब दोबारा शादी कर पाऊंगा। मुश्किल लग रहा है मुझे। इस वक्त इतने रिश्ते हैं मेरी जिंदगी में। मैं फिर एक बार अपने परिवार से जुड़ गया हूं। मेरे बच्चे हैं, भाई हैं और बहनें हैं।" आमिर खान ने कहा कि मैं उन लोगों के साथ खुश हूं जो मेरे करीब हैं। मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ काम कर रहा हूं। आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर साल 2007 में आई आइकॉनिक फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल बनाने में बिजी हैं। इस फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर होगा'। फिल्म में जेनेलिया डिसूजा फीमेल लीड रोल करती नजर आएंगी।

'सितारे जमीन पर' में बिजी हैं आमिर

फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम के बारे में होगी। आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का प्रोडक्शन आमिर खान और किरण राव कर रहे हैं। फिल्म की कहानी उन बच्चों की जिंदगी और मुश्किलों के बारे में बताएगी जो इस तरह की मेडिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं। बता दें कि आमिर खान की पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' खास नहीं चली थी। फॉरेस्ट गंप की इस हिंदी अडैप्शन मूवी को तमाम अलग-अलग वजहों से पब्लिक ने खारिज किया।

ये भी पढ़ें: तुम्हारे भाई ने रेप किया है, पुलिस अफसर की डीपी लगाकर ठग ने की व्हाट्सअप कॉल, धोखाधड़ी का शिकार होते-होते बचे सनी आर्या

#     

trending

View More