Bigg Boss Ott 3 से बाहर आने के बाद लवकेश कटारिया ने शेयर किया वीडियो, कहा- मैं टूट गया था, मां को फोन किया और…

Bigg Boss Ott 3 से बाहर आने के बाद लवकेश कटारिया ने शेयर किया वीडियो, कहा- मैं टूट गया था, मां को फोन किया और…

4 months ago | 38 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 से लवकेश कटारिया का सफर खत्म हो गया है। लवकेश बाहर आने के बाद इंस्टाग्राम लाइव पर आए और इस दौरान उन्होंने दिल की कई बातें फैंस के साथ शेयर की। लवकेश ने फैंस को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा मैंने बाहर आकर देखा कि कैसे लोग मुझे प्यार कर रहे थे, मेरा दिल भर गया। इस शो से मैंने काफी चीजें सीखी हैं। लेकिन जब मैं बाहर हुआ तो मेरा दिल इस बात से टूट गया कि मेरे सामने ट्रॉफी थी और मैं उसे थू नहीं पाया।

ट्रॉफी नहीं छूने का दुख

लवकेश ने आगे कहा, 'जब मैं बाहर हुआ। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। मैं रोने वाला था, लेकिन फिर खुद को संभाला। ऊपर देखा और लंबी सांस ली। अपने आंसू मैंने वापस अंदर कर लिए। मुझे बस यह था कि सामने कोई अपना आ जाए और मैं उसके सामने अपने दिल की बात रखूं और खूब रोना शुरू कर दूं।'

मां को फोन करके रोए लवकेश

उन्होंने बताया, 'जैसे ही मैं बाहर आया मैंने सबसे पहले अपनी मां को कॉल किया। मैंने ड्राइवर भैया थे, उनका फोन लिया और मां को फोन मिलाया। बस फिर मैं कंट्रोल नहीं कर पाया और 5 मिनट तक रोता रहा। जितने भी मेरे अंदर इमोशन थे सब बाहर आ गए। मेरी मां ने हालांकि मुझे कहा कि उन्हें मुझपर गर्व है। मैंने अच्छा खेला और उनके लिए मैं विनर हूं।'

लवकेश ने लाइव के दौरान विशाल पांडे को भी लाइव में लिया। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हैं और जल्द मिलने का वाद करते हैं। इस दौरान मुनीशा भी उनके साथ थीं। मुनीशा भी लाइव में लवकेश की तारीफ करती हैं। वहीं लवकेश आखिर में कहते हैं कि एक तरफा गेम था। वो एल्विश यादव ने कहा है न कि वोट्स से तो नहीं निकाल पाए।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : शो से बाहर आते ही बदले अरमान मलिक के सुर, पत्नी कृतिका को नहीं; इस कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं विनर

#     

trending

View More