बिग बॉस से आने के बाद कृतिका और पायल मलिक छोड़ रहे हैं अपना चंढीगड़ वाला घर? कहा- अब हम यहां नहीं रहेंगे क्योंकि...
4 months ago | 28 Views
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म हो चुका है। इस शो की विनर सना मकबूल बनीं, जिन्होंने ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख विनिंग अमाउंट भी अपने नाम किया। शो के फर्स्ट रनर अप रैपर नेजी थे। अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी बिग बॉस के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। पूरे शो के दौरान कृतिका को सिर्फ एक बार नॉमिनेट किया गया। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद मलिक फैमिली लगातार खबरों में बनी हुई है। इसी बीच पायल और कृतिका का एक नया व्लॉग सामने आया है, जिसमें वो घर छोड़कर जाने की बात कर रही हैं।
कई दिन से बीमार हैं कृतिका
कृतिका मलिक ने यूट्यूब पर अपना एक नया व्लॉग शेयर किया है। इस व्लॉग में कृतिका के साथ उनके चारों बच्चे भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में कृतिका बताती हैं कि जब से वो बिग बॉस से वापस आई हैं उन्हें फीवर हो रखा है। उनके साथ पायल के बड़े बेटे चीकू को भी फीवर हुआ है। कृतिका फीवर की वजह से अपने बच्चों के पास नहीं जा रहीं थीं। इसी व्लॉग में कृतिका कुछ अच्छे और कुछ निगेटिव कमेंट्स भी पढ़ती हैं। एक ने लिखा था, 'अगर आप टॉप 5 में न होती तो मर जाती है।' इस पर कृतिका ने उसे जमकर सुनाया और कहा कि मेरे मरने की चिंता तुम मत करो।
पायल और कृतिका छोड़ रही हैं चंड़ीगढ़ वाला घर?
इसी व्लॉग के आखिरी में पायल कृतिका से कहती हैं, 'गोलू हम वहां पर न बहुत अच्छी जगह देखकर आए हैं।' इस पर कृतिका पूछती हैं क्यों? पायल कहती हैं, 'वहां पर बहुत अच्छी हरियाली, खाना-पीना बहुत अच्छा, लीची देखी कैसी-कैसी की थी और ड्रैगन फ्रूट देखा कितना बड़ा-बड़ा था। यहां पर कितने छोटे-छोटे होते हैं। वहां पर सब कुछ इतना अच्छा है।' इस वीडियो पर लिखा है कि 'हम चंड़ीगढ़ छोड़ रहे हैं।' फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि क्या सच में पायल और कृतिका ये घर छोड़ रही हैं या फिर ये सिर्फ इनके व्लॉग का एक पार्ट है।