अर्जुन से ब्रेकअप के बाद अब इनसे जुड़ रहा मलाइका का नाम, जानिए कौन हैं यह वायरल हो रहा सेलेब्रिटी

अर्जुन से ब्रेकअप के बाद अब इनसे जुड़ रहा मलाइका का नाम, जानिए कौन हैं यह वायरल हो रहा सेलेब्रिटी

7 days ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने वर्क फ्रंट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। अरबाज खान से शादी और फिर तलाक के बाद वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं और अब जब पिछले दिनों अर्जुन कपूर ने मलाइका से अलग होने का ऐलान कर दिया तब एक्ट्रेस का नाम फिर एक बार चर्चा में है। बात शुरू हुई एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से जहां उन्होंने एक्ट्रेस को स्टेज पर टाइट हग दिया। दोनों साथ में इतने कमाल लग रहे थे कि उनके बारे में गॉसिप्स शुरू होते देर नहीं लगी।

मिनटों में वायरल हो गया मलाइका का क्लिप

यह क्लिप मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए। लेकिन नहीं, मलाइका अरोड़ा सिंगर को डेट नहीं कर रही हैं। गॉसिप गलियारों की मानें तो मलाइका अरोड़ा को राहुल विजय में अपना प्यार मिला है, जो कि एपी के कॉन्सर्ट का हिस्सा भी रहे थे। राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस कॉन्सर्ट से मलाइका अरोड़ा की तस्वीर भी साझा की थी जो कि म्यूजिक एन्जॉय करती नजर आ रही थीं। इस तस्वीर के साथ राहुल ने पोस्ट पर लिखा- रुको, क्या यह मलाइका अरोड़ा का कॉन्सर्ट था।

कौन हैं मलाइका अरोड़ा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

इसके आगे उन्होंने अपनी एक सेल्फी साझा की जिसमें राहुल और मलाइका अरोड़ा को साथ में देखा जा सकता था। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि मलाइका अरोड़ा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल हैं कौन? दरअसल राहुल एक फैशन स्टाइलिस्ट और क्रिएटिव कनसल्टेंट हैं जिनके पास फैशन डिजाइनिंग की डिग्री भी है। इसके अलावा वह GQ India और हार्पर्स बाजार इंडिया और एलै में फैशन एडिटर रह चुके हैं। राहुल के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काफी अच्छे संबंध हैं। उन्होंने सारा अली खान, आलिया भट्ट और विकी कौशल समेत सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी के साथ भी काम किया हुआ है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए शुरू हुई साजिशें, करण को हराने साथ आई पूरी पलटन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अर्जुन कपूर     # मलाइका अरोड़ा    

trending

View More