ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे ने किया था बच्चन परिवार के इस सदस्य को कॉल

ब्रेकअप के बाद अनन्या पांडे ने किया था बच्चन परिवार के इस सदस्य को कॉल

3 months ago | 24 Views

अनन्या पांडे अपनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। वह वेब सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद इसका जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं, प्रमोशन के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का जवाब भी दे रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने ब्रेकअप पर बात की। अनन्या ने बताया कि जब उनका ब्रेकअप होता है तब वह बच्चन परिवार के खास सदस्य को कॉल करती हैं।

किसे कॉल करती हैं अनन्या?

अनन्या पांडे ने वी आर युवा चैट शो में कहा, “मैं ब्रेकअप होने पर अपनी दोस्त नव्या नवेली नंदा (अमिताभ बच्चन की नातिन) को कॉल करती हूं क्योंकि उसमें बहुत पेशेंस है। वह मेरी बातों को सुनती है। जब मैं उदास रहती हूं या मेरा दिल टूट जाता है तब मैं एक ही बात हजार बार बोलती हूं और वो मेरी बात हजार बार उतने ही पेशेंस से सुनती है। तो हां…बस यहीं रुक जाना चाहिए मुझे।”

अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म्स

अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का दूसरा सीजन अनाउंस हो गया है। इसके अलावा, अनन्या की फिल्म Ctrl, 4 अक्टूबर 2024 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अनन्या के साथ विहान सम्राट नजर आएंगे। इसके बाद, अनन्या, अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘शंकरा 2’ पर काम शुरू करेंगी।

ये भी पढ़ें: Gen Z के इन शब्दों काे सुन चकराया अमिताभ बच्चन का सिर, KBC 16 के कंटेस्टेंट से बोले- पागल कर दिया आपने हमको

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More