Bigg Boss Ott 3 से बाहर होने के बाद क्या अदनान शेख ने एल्विश यादव को दी धमकी, कहा- सबका हिसाब-किताब होगा

Bigg Boss Ott 3 से बाहर होने के बाद क्या अदनान शेख ने एल्विश यादव को दी धमकी, कहा- सबका हिसाब-किताब होगा

4 months ago | 34 Views

अदनान शेख ने बिग बॉस ओटीटी 3 के पिछले वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान एल्विश यादव के उनके बारे में किए गए कमेंट्स पर पलटवार किया है। अदनान, एल्विश से काफी खफा हैं। अदनान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एल्विश यादव को धमकी दी है और उन्हें नकली गैंगस्टर बताते हुए कहा कि हिसाब बराबर होगा। 

क्या है अदनान की धमकी

वीडियो में अदनान ने कहा, 'बहुत सारे नकली गैंगस्टर लोगों की आवाज भी बहुत निकली है तो अभी एक-एक का उतार लूंगा। सबका टोटल होगा, सबका हिसाब किताब होगा। सिस्टम को हैंग करना है अभी। बहुत जो बड़ी-बड़ी बातें किए हैं ना के किसी को क्या इलाज की जरूरत है, तो अभी आकर सबका एक-एक का इलाज करेंगे।'

एल्विश के इस स्टेटमेंट से खफा अदनान

बता दें कि एल्विश यादव ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 पर तंज कसते हुए कहा था कि अदनान को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। इसके बाद शो के होस्ट अनिल कपूर ने भी एल्विश यादव के बयान की आलोचना की थी। हालांकि, बाद में यूट्यूबर एल्विश ने भी माफी मांगी थी। उधर, एल्विश यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकंजा कसता जा रहा है।

ईडी ऑफिस में एल्विश से पूछताछ

एल्विश यादव मंगलवार को लखनऊ में ईडी ऑफिस में अधिकारियों के सामने पेश हुए, जहां पर उनसे मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल-जवाब किए गए। सूत्रों की मानें तो इस दौरान एल्विश यादव से यूट्यूब इंडिया से मिले पैसे और अन्य ट्रांजेक्शन के बारे में सवाल किए गए थे। दो हफ्ते पहले भी सांपों के जहर से जुड़े मामले में ईडी ने एल्विश यादव को तलब करके पूछताछ की थी। यूट्यूबर के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया गया है।

एल्विश यादव पर रेव पार्टी के दौरन सांपों के जहर का सप्लाई करने का आरोप लगा है। एल्विश के साथ पांच अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं और अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस साल मार्च महीने में नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था। हालांकि, बाद में उसे जमानत मिल गई थी।

ये भी पढ़ें: bigg boss ott 3: सना और विशाल से खफा हुए लवकेश, तीनों की दोस्ती में आई दरार

#     

trending

View More