'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर रीम शेख के बाद अब राहुल वैद्य के साथ हुआ हादसा, आग की लपटों में आया चेहरा! निकली सिंगर की चीख
3 months ago | 25 Views
Laughter Chefs Mishappening with Rahul Vaidya: कलर्स का रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में दर्शकों को कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज मिल रहा है। शो में टीवी के कई कलाकार अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुकिंग शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर एक्ट्रेस रीम शेख के साथ बड़ा हादसा हुआ था। वहीं, अब सिंगर राहुल वैद्य भीहादसे का शिकार हुए। राहुल अचानक से ही आग की लपटों में आते-आते बचे। उन्हें देखकर सभी कंटेस्टेंट की चीखें निकल गई।
राहुल वैद्य के साथ हुआ हादसा!
'लाफ्टर शेफ्स' का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें आप देख सकते हैं कि राहुल वैद्य अपने पार्टनर अली गोनी के साथ मिलकर खाना बना रहे होते हैं कि तभी तेज आग की लपटें उनके चेहरे पर आ जाती हैं। वीडियो में आप राहुल की चीख सुन सकते हैं। वहीं, बाकी कंटेस्टेंट भी इतना डर जाते हैं की वो भी चिल्लाने लगते हैं। राहुल का ऐसा हाल देख कर निया शर्मा और जन्नत जुबैर के हाथ से खाना बिखर जाता है। ये वीडिये वाकई में काफी डरा देने वाला है। फिलहाल राहुल ठीक हैं उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। वो बाल-बाल बच गए।
राहुल से पहले रीम हुई थी हादसे का शिकार
मालूम हो कि राहुल वैद्य से पहले एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रीम शेख भी 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट पर हादसे का शिकार हुई हैं। राहुल तो बाल-बाल बच गए लेकिन रीम के चेहरे पर काफी चोट आई थी। बता दें कि जब रीम खाना बना रही थी तभी गर्म-गर्म तेल के छीटे उनके चेहरे पर पड़ गए थे, जिससे आंख के पास उनके चेहरे पर निशान आ गए। हाल ही में रीम ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ अपने चेहरे का हाल दिखाया था। साथ ही पूरे हादसे का जिक्र भी किया था। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर कई दाग और निशान साफ देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: स्त्री श्रद्धा कपूर के परिवार के इस खास सदस्य की होगी एंट्री? कंटेस्टेंट के लिए हो सकता है तगड़ा मुकाबला