खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस 18 में भी नजर आएंगी टाइगर श्रॉफ की बहन?

खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस 18 में भी नजर आएंगी टाइगर श्रॉफ की बहन?

4 months ago | 29 Views

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा हैं। हालांकि, एपिसोड के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कृष्णा श्रॉफ शो से बाहर हो चुकी हैं। अब खबरें हैं कि खतरों के खिलाड़ी में नजर आने के बाद खबरे हैं कि कृष्णा श्रॉफ बिग बॉस के घर में भी नजर आ सकती हैं। बिग बॉस 18 जल्द ही शुरू होने वाला है। सोशल मीडिया पर घर में आनेवाले सदस्यों को लेकर अलग-अलग नाम भी सामने आ रहे हैं। 

बिग बॉस के घर में नजर आएंगी कृष्णा श्रॉफ?

बिग बॉस खबरी के इंस्टाग्राम पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये खबर लगभग कंफर्म है कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा बिग बॉस 18 के घर में नजर आ सकती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बिग बॉस के घर में लोगों से डील कर सकती हैं। साथ ही, उन्होंने कहा था कि वो ये शो करना चाहती हैं। 

क्यो बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- फिर से बॉलीवुड से ही फेवर मिलेगा और टॉप 5 में कंफर्म है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बीबी मटेरियल हैं। 

टास्क हारके शो से बाहर हुईं कृष्णा श्रॉफ

खतरों के खिलाड़ी के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, कृष्णा श्रॉफ खतरों के खिलाड़ी से बाहर हो गई हैं। वो सुमोना चक्रवर्ती से टास्क हार गई थीं। हालांकि, हो सकता है कि कृष्णा श्रॉफ शो में वापसी करें। 

बिग बॉस 18 का प्रिमियर 04 अक्टूबर को होगा। इस बार घर में जो सेलेब्स नजर आ सकते हैं उन नामों में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहिम और दलजीत कौर जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, ये नाम अभी कंफर्म नहीं हैं। सोशल मीडिया पर इन नामों की चर्चा हो रही है। 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पांड्या संग डेटिंग की खबर, बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है इंस्टा अकाउंट

#     

trending

View More