
कंगना के बाद अब ऑस्कर पर फूटा दीपिका पादुकोण का गुस्सा, बोलीं- 'बार-बार हमारे साथ नाइंसाफी…'
3 days ago | 5 Views
एसएस राजामौली की RRR ने तब इतिहास रच दिया जब इसके गाने नाटू नाटू ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में जीत हासिल की। इस फिल्म की जीत पर दर्शकों ने काफी खुशी जाहिर की थी, लेकिन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एकेडमी अवॉर्ड्स के इस फैसले पर खुश नहीं थीं। दीपिका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह आरआरआर की जीत पर आखिर क्यों भावुक हुई थीं। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्कर में भारत को कई बार लूटा गया है।
भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया
दरअसल, दीपिका पादुकोण पेरिस में फैशन ब्रांड 'लुई वुइटन' के एक शो में हिस्सा लेने पहुंची हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार, 23 मार्च की शाम को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो तैयार होती नजर आ रही हैं। इस दौरान जब दीपिका से पूछा गया कि ऑस्कर जीत के बारे में बताएं जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद हो। इस पर दीपिका ने कहा, 'भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित किया गया है। लेकिन मुझे याद है कि मैं ऑडियंस में बैठी थी और जब उन्होंने आरआरआर की घोषणा की, तो मैं भावुक हो गई। एक भारतीय होने के अलावा, मेरा उस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वह एक बहुत बड़ा पल था। वो जीत मेरे लिए खुद की जीत की तरह थी। मुझे उस वक्त बहुत, बहुत व्यक्तिगत महसूस हुआ।'
इन फिल्मों को बताया शानदार
दीपिका पादुकोण ने अपने इस वीडियो में कई बेहतरीन भारतीय फिल्मों की झलक दिखाई गई। इनमें पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' से लेकर किरण राव की 'लापता लेडीज', राही अनिल बर्वे की 'तुम्बाड' और रितेश बत्रा की 'द लंचबॉक्स' शामिल हैं। इन फिल्मों को भले ही दुनियाभर के दर्शकों से तारीफ मिली, लेकिन इनका नाम ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन में भी नहीं था। दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस के कई रिएक्शन आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने भी ऑस्कर के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका अपना सच कभी नहीं स्वीकार करता कि वह ऑस्कर सिर्फ अपने पास रखता है। अगर हॉलीवुड के पास ऑस्कर है, तो भारत में भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हैं।
ये भी पढ़ें: खुल गई स्त्री में श्रद्धा कपूर के नाम की मिस्ट्री? लीक स्क्रिप्ट हुई वायरल