इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहेंगी कंगना रनौत?

इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहेंगी कंगना रनौत?

17 days ago | 11 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने खुद को एक्टिंग के साथ राजनीति में भी साबित किया है। कंगना ने 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और पहली बार में ही जीत हासिल कर ली। राजनीति के साथ वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म इसी महीने यानी 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में एक्ट्रेस जोरशोर से मूवी के प्रमोशन में जुटी हैं। इसमें कंगना, इंदिरा गांधी के कैरेक्टर में नजर आएंगी। इसी बीच अब कंगना ने बताया कि है कि वो इंदिरा गांधी के बाद किस पॉलिटिशियन के रोल को निभाना चाहेंगी।

इंदिरा गांधी के बाद इसका रोल निभाना चाहेंगी कंगना

कंगना रनौत जल्द ही रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाली हैं। इस दौरान जब कंगना ने पूछा गया गया कि वो अब किसी राजनीतिक नेता का रोल बड़े पर्दे पर निभाना चाहेंगी। इस सवाल के साथ उन्हें दो ऑप्शन भी दिए गए- ममता बनर्जी या मायावती। इस पर कंगना रनौत ने कहा, "कलाकार के लिए कुछ मुश्किल नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि मायावती जी जो हैं, एक नेता के रूप में, मैं उनका किरदार निभाना पसंद करूंगी।"

मैंने कभी नहीं चाहा कि इंदिरा गांधी बनूं

कंगना ने आगे कहा, ' उनका मानना ​​है कि इस भूमिकाओं को निभाने के लिए उन्हें दोनों दिवंगत (इंदिरा गांधी, जयललिता) राजनीतिक नेताओं का आशीर्वाद मिला है। मैंने हमेशा सोचा कि रानी लक्ष्मी की कहानी कितनों ने बनाने की कोशिश की। लेकिन वो चाहती थीं कि मैं बनाऊं। जयललिता ने चाहा कि कंगना करे, मुझे लगता है कि इंदिरा गांधी भी यही चाहती थीं कि मैं उनका रोल प्ले करूं। मुझे कभी इच्छा नहीं थी कि मैं इंदिरा गांधी बनूं। ऐसा लगा कि मुझे मजबूर किया गया हो ये रोल निभाने के लिए।'

ये भी पढ़ें: हनी सिंह ने माना एक्स-वाइफ शालिनी को नहीं दिया समय, बोले- मैं पैसे, नशे और औरतों में डूबा रहता था

#     

trending

View More