गोविंदा के बाद अब उनकी बहू कश्मीरा के साथ हुआ हादसा, सामने आई खून से लथपथ कपड़ों की तस्वीर
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कश्मीरा का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। अपने साथ हुए इस हादसे की तस्वीरें शेयर कर खुद कश्मीरा ने फैंस को इसकी जानकारी दी है। कश्मीरा ने खून से लथपथ कपड़ों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस चिंता में आ गए हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में भी पोस्ट लिख जानकारी दी है।
कश्मीरा ने शेयर की खून से सने कपड़ों की तस्वीर
कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट लॉस एंजिल्स में हुआ है। कश्मीरा ने आज यानी 18 नवंबर की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए। इस तस्वीर में खून से सने कुछ कपड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कश्मीरा ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। बहुत ही भयानक दुर्घटना थी। कुछ बड़ा होने वाला था... छोटे में निकल गया। उम्मीद है कि चोट के निशान नहीं रहेंगे। हर दिन एक पल में जियो। वापस लौटने का इंतजार नहीं किया जा सकता। आज वाकई मुझे अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।' इसके साथ ही कश्मीरा ने पोस्ट के लास्ट में अपने पति कृष्णा अभिषेक और दोनों बेटों का नाम भी लिखा।
कृष्णा ने किया कमेंट
कश्मीरा शाह के इस पोस्ट पर उनके पति कृष्णा अभिषेक ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, 'भगवान का शुक्र है कि अब आप सुरक्षित हैं।' इस पर पूजा भट्ट ने भी कमेंट कर लिखा, 'हे भगवान। आखिर क्या हुआ काश? भरोसा है कि तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा है?' बता दें कि कश्मीरा शाह इन दिनों लॉस एंजिल्स में हैं। कश्मीरा के साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक और दोनों बेटे रेयान और कृषांग भी गए थे, लेकिन वो दोनों 7 नवंबर को अपने पापा के साथ वापस मुंबई लौट आए। इसके बाद एक्टर ने बेटों संग रील शेयर किया था, जिसे देखकर कश्मीरा उन्हें मिस कर रही थीं।
ये भी पढ़ें: भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती कर दी…अनीस बज्मी और आमिर खान की बातें लीक
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गोविंदा # बॉलीवुड