नरेंद्र मोदी से दिलजीत दोसांझ की मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कर दी ‘सरहद’ की बात
2 days ago | 5 Views
देश के अलग-अलग शहरों में दिल लुमिनाटी लाइव कंसर्ट के दौरान बार-बार विवाद और खबरों में बने रहे पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ की नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गीत-संगीत की सरहद नहीं होती है। 51 साल के अखिलेश यादव ने 40 साल के दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लिखा है कि जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वो युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं।
किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन कर चुके दिलजीत दोसांझ की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राजनीति में दोनों धड़े के लोग इसका माने-मतलब निकाल रहे हैं। 26 अक्टूबर को दिल्ली से दिलजीत का टूर शुरू हुआ था जो 31 दिसंबर को लुधियाना में खत्म हुआ। अगले ही दिन दिलजीत पीएम मोदी से दिल्ली में मिले और दोनों ने मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक-दूसरे की तारीफ की।
सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है; पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात कर क्या बोले PM मोदी, देखें वीडियो
अखिलेश यादव ने उनके लाइव कार्यक्रम का वीडियो ट्वीट करके लिखा है- “नये ज़माने और नयी पीढ़ी की अपनी एक अलग थिरकन होती है, अपनी अलग धड़कन होती है क्योंकि उनमें आशा और प्रगति की भावना होती है। सकारात्मक लोग उनकी ऊर्जा और उत्साह से सच में प्रेरणा लेते हैं। कुछ लोग दिखावे के लिए ही सही, इनका साथ देते दिखते हैं; लेकिन जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वो युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं। ऐसे लोगों की सोच उनके वचन और विनाशात्मक गतिविधियों में दिखाई देती है। गीत-संगीत की सरहद नहीं होती, न ही बाड़े!”
दिलजीत दोसांझ की दिल लुमिनाटी टूर के दौरान विवाद
दिलजीत दोसांझ की दिल लुमिनाटी दूर के दौरान कई बार विवाद हुए। इंदौर में बजरंग दल ने इस शो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था जिसका जवाब दिलजीत ने इंदौर में मंच से राहत इंदौरी की ही एक शेर से दिया और कहा- सभी का खून शामिल है यहां, किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है। चंडीगढ़ टूर को लेकर उन्होंने एक पोस्ट में पंजाब की अंग्रेजी स्पेलिंग PANJAB लिख दी तो उस पर भी विवाद हुआ। चंडीगढ़ शो के दौरान उन्हें शराब पर बने गाने नहीं गाने के लिए बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने हिदायत दी थी। लुधियाना में भी उन्हें ऐसे गाने से रोकने के लिए एक प्रोफेसर की शिकायत पर पंजाब सरकार ने लुधियाना के कलेक्टर को इस बात की गारंटी करने कहा था।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, एक्ट्रेस नफीसा बोलीं- आपको राष्ट्रपति होना चाहिए
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# दिलजीत दोसांझ # इंस्टाग्राम