दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला पर लगा शराब को बढ़ावा देने का आरोप, दर्ज हुई शिकायत

दिलजीत दोसांझ के बाद अब करण औजला पर लगा शराब को बढ़ावा देने का आरोप, दर्ज हुई शिकायत

1 month ago | 5 Views

पंजाबी गायक करण औजला के खिलाफ चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, 7 दिसंबर के दिन चंडीगढ़ में करण का शो है। ऐसे में प्रोफेसर पंडित राव धरनेवर ने पुलिस को करण के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दी है। प्रोफेसर ने करण पर गानों के जरिए शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि करण चंडीगढ़ में होने वाले अपने शो में ‘चिट्टा कुर्ता’, ‘अधिया’, ‘फ्यू डेज’, ‘अल्कोहल 2’, ‘गैंगस्टा’ और ‘बंदूक’ जैसे गाने न गाएं।

पुलिस को दी धमकी

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर ने यह भी धमकी दी है कि अगर करण ने 7 दिसंबर के दिन अपने शो में ये गाने गाए तो वह चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।

करण से पहले दिलजीत के खिलाफ दर्ज हुई थी शिकायत

करण से पहले प्रोफेसर ने पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मिलने के बाद तेलंगाना सरकार ने दिलजीत, उनकी टीम और हैदराबाद के होटल नोवोटेल को नोटिस जारी किया था। नोटिस में तेलंगाना सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के रंगारेड्डी जिला कल्याण अधिकारी ने गायक को लाइव शो के दौरान ‘पटियाला पग’ और ‘पंज तारा’ जैसे गाने नहीं गाने को कहा था।

करण पर फैंका गया था जूता

तीन महीने पहले जब करण यूके टूर कर रहे थे तब लंदन में कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने उन पर जूता फेंक दिया था। करण भड़क गए थे और स्टेज से ही गाली-गलौज करने लगे थे।

ये भी पढ़ें: लापता होने के कुछ घंटे बाद वापस आए कॉमेडियन सुनील पाल, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी पत्नी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# करण औजला     # दिलजीत दोसांझ    

trending

View More