Asim Riaz के KKK14 से निकालने के बाद एक्स गर्लफ्रेंड ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, खोलेंगी ब्रेकअप का राज?
4 months ago | 32 Views
खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर निकाले जाने के बाद आसिम रियाज खबरों में बने हुए हैं। एपिसोड 2 के टेलीकास्ट होने के बाद आसिम रियाज ने क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किए हैं। आसिम रियाज के बर्ताव के चलते मेकर्स ने उन्हें शो से निकालने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर आसिम की खबरों के बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना भी चर्चा में आ गई हैं। हिमांशी खुराना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं। सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना के दोनों पोस्ट की चर्चा हो रही है। बता दें, बिग बॉस 13 के घर में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज पहली बार मिले थे और वहीं से दोनों की लवस्टोरी की शुरुआत हुई थी।
हिमांशी ने क्या किया पोस्ट
हिमांशी खुराना ने जो दो पोस्ट शेयर किए थे उसमें लिखा था कि इस जनरेशन को निमरा अहमद की ये लाइनें समझनी चाहिए: "किसी इंसान के पास ये इख्तियार नहीं होना चाहिए कि वो सिर्फ लफ्जों से आपका जेहनी सुकून छीन सके।" वहीं, हिमांशी खुराना ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि मैं अपनी कहानी का खुलासा करने के लिए तैयार हूं।
2023 में हुआ था हिमांशी और आसिम का ब्रेकअप
हिमांशी खुराना के इस पोस्ट से कयास लगाया जा रहा है कि शायद हिमांशी खुराना अपने ब्रेकअप से जुड़ी कुछ बातें कहें। बता दें, दिसंबर 2023 में हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। दोनों ने बताया था कि ब्रेकअप की वजह उनका अलग-अलग धर्मों से होना है।
खतरों के खिलाड़ी के दूसरे एपिसोड में देखा गया कि आसिम रियाज ने दूसरे सदस्यों, शो की टीम और रोहित शेट्टी के सात बुरा व्यवहार किया। आसिम के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स ने भी पोस्ट किया। बहुत से टीवी सेलेब्स ने आसिम के व्यवहार को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: घर से बेघर होते ही विशाल से मिले लवकेश, तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- दिल तो...
#