अरशद वारसी के बाद अब उनकी फैमिली पर बरसे प्रभास के फैंस, इंस्टाग्राम पर दीं गालियां, एक्टर ने उठाया बड़ा कदम

अरशद वारसी के बाद अब उनकी फैमिली पर बरसे प्रभास के फैंस, इंस्टाग्राम पर दीं गालियां, एक्टर ने उठाया बड़ा कदम

4 months ago | 29 Views

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अरशद वारसी ने अपने एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में उनको लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है। दरअसल, एक्टर कल्कि में प्रभास के रोल की आलोचना कर बुरे फंस गए हैं। उन्होंने फिल्म में प्रभास के किरदार को 'जोकर' कहा था। इस इंटरव्यू का वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया, लेकिन बात अब उनके परिवार तक जा पहुंची है। ऐसे में अब अरशद ने एक बड़ा कदम उठाया है।

प्रभास के फैंस अरशद की फैमिली पर कर रहे हैं भद्दे कमेंट्स

अरशद वासरी के बाद अब प्रभास के फैंस उनकी फैमिली पर अपनी नफरत बरसा रही है। अरशद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी मारिया गोरेट्टी और बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। ऐसे में प्रभास के फैंस ने अरशद की इस फैमिली फोटो पर गालियां और भद्दे कमेंट्स लिखना शुरू कर दिया। ये सब देखते हुए अरशद ने बड़ा कदम उठाते हुए तुरंत कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया ताकि कोई इस पर अपशब्द न लिख सके।    

आखिर प्रभास के बारे में क्या बोले थे अरशद

हाल ही में अरशद वारसी ने फेमस यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड बाय समदीश को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपने लास्ट कौन सी फिल्म देखी? इस पर अरशद ने कहा, 'मैंने आखिरी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखी थी। मुझे वो फिल्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। प्रभास मैं बहुत दुखी हूं। उन्हें जोकर बना दिया गया था। पूरी पिक्चर में वो जोकर जैसे लगे। मैं 'मैड मैक्स' जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहा था। लेकिन उन्हें क्या बना दिया गया।'

ये भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर जॉन अब्राहम का फूटा गुस्सा, लड़कों को कहा- तमीज से रहो नहीं तो तुम्हें फाड़ दूंगा #     

trending

View More