एआर रहमान के बाद उनकी गिटारिस्ट मोहिनी के तलाक का पोस्ट वायरल, लोग जोड़ने लगे नाम
1 month ago | 5 Views
एआर रहमान के तलाक के बाद अब उनके ट्रूप की सदस्य मोहिनी डे का पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने डायवोर्स की घोषणा की है। मोहिनी ने यह पोस्ट रहमान के पोस्ट से कुछ पहले किया था। कुछ देर के अंतर पर दोनों के पोस्ट आने पर लोग तरह-तरह की गॉसिप कर रहे हैं। बता दें एआर रहमान ने पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया है। दोनों की शादी को 29 साल हो चुके हैं। मोहिनी डे गिटारिस्ट हैं और रहमान के साथ 40 से ज्यादा शोज कर चुकी हैं। उन्होंने रहमान से कुछ घंटे पहले पोस्ट किया था। अब लोग दोनों का कनेक्शन जोड़कर इसे वायरल कर रहे हैं।
मोहिनी ने लिखा ये मैसेज
मोहिनी ने परिवार के लोगों, दोस्तों, फॉलोअर्स और फैन्स को संबोधित करके पोस्ट लिखा है। वह लिखती हैं, भारी दिल के साथ बताना चाहती हूं कि मैं और मार्क अलग हो गए हैं। अपने परिवार और दोस्तों के प्रति पहली जिम्मेदारी के तौर पर बता दूं कि फैसला आपसी सहमति से लिया है। हम अच्छे दोस्त रहे लेकिन तय किया है कि हमें जिंदगी में अलग चीजें चाहिए तो आपसी सहमति से आगे बढ़ना बेस्ट तरीका था।
29 साल है मोहिनी की उम्र
मोहिनी ने बताया कि वह अभी भी कई प्रोजेक्ट्स पर मार्क के साथ काम कर रही हैं। दोनों साथ में काम अच्छा करते हैं इसलिए वो बंद नहीं होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि प्रिवसी का सम्मान करें और जज न करें। बता दें कि मोहिनी की उम्र 29 साल है।
लोग कर रहे गॉसिप
लोग इस वायरल पोस्ट पर तरह-तरह की गॉसिप कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, क्या दोनों के बीच कुछ है। एक ने लिखा है, पर हम तो जज करेंगे। एक ने सीआईडी का मीम डालकर लिखा है, कुछ तो गड़बड़ है। एक ने लिखा है धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं। एक ने लिखा है, शायद इस बासिस्ट और रहमानजी का अभेयर है। कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं एआर रहमान और मोहिनी का नाम जोड़ना गलत है।
ये भी पढ़ें: 10 साल का उतार-चढ़ाव...विराट कोहली के पोस्ट से फैन्स को झटका, लोग समझे अनुष्का से तलाक
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# एआर रहमान # सायरा बानो