शादी के 2 महीने बाद पति ने किया चीट, मेकअप वैन में एक्ट्रेस के साथ..., वेडिंग फिल्मर ने खोला बॉलीवुड कपल का राज

शादी के 2 महीने बाद पति ने किया चीट, मेकअप वैन में एक्ट्रेस के साथ..., वेडिंग फिल्मर ने खोला बॉलीवुड कपल का राज

5 months ago | 37 Views

बॉलीवुड में होने वाली शादियों को लेकर आम लोगों के दिल में अक्सर ही उत्सुकता होती है। लोग बॉलीवुड सितारों की शादियों में होने वाली रस्मों से लेकर खाने-पीने की चीजों के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। अब बॉलीवुड एक्टर्स की शादियों में वीडियो बनाने वाले वेडिंग फिल्मर विशाल पंजाबी ने एक ऐसे बॉलीवुड कपल का राज खोला है जिसमें एक बड़े बॉलीवुड एक्टर ने शादी के दो महीने बाद पत्नी पर चीट किया था। 

जब बॉलीवुड एक्टर ने किया पत्नी को चीट

DJ Simz के यूट्यूब चैनल पर विशाल पंजाबी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी कोई ऐसी शादी को फिल्म किया है जिसमें अब कपल का डायवोर्स हो गया हो। इसपर विशाल पंजाबी ने कहा, "एक सेलेब्रिटी के साथ ऐसा हुआ था। अपनी शादी के दो महीने बाद, वो अपनी पत्नी को चीट कर रहे थे।" विशाल पंजाबी ने बताया कि उस एक्टर की पत्नी ने अपने पति को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ नेकड एक मेकअप वैन में रंगेहाथ पकड़ा था। पति को चीट करता पकड़ उन्होंने कहा कि उन्हें वेडिंग फिल्म नहीं चाहिए। 

वेडिंग फिल्म लेने से किया इनकार

विशाल पंजाबी ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने दूल्हे को फोन किया, वो भी उनका फोन नहीं उठा रहे थे। मैं ब्राइड को फोन कर रहा था तो वो मुझसे कह रही थीं कि मुझसे बात मत करो, मुझे वेडिंग फिल्म नहीं चाहिए। वेडिंग फिल्मर ने आगे कहा कि जब उन्होंने दुल्हन की मैनेजर को कॉल किया तो उन्होंने कहा, "ब्रो, ऐसा नहीं हो रहा है। हमें फिल्म नहीं चाहिए।" उन्होंने कहा कि मैनें उनसे पूछा कि मैं क्या करूं इसका, नेटफ्लिक्स को बेच दूं।

वेडिंग फिल्म के नहीं मिले पूरे पैसे

विशाल ने बताया कि उन्हें इस वेडिंग फिल्म के लिए पूरे पैसे भी नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस के कुछ एसओपी को बदल दिया था। उन्होंने कहा कि पहले मैं 50 पर्सेंट रुपये शादी से पहले लेता था, 50 पर्सेंट शादी की फिल्म देने के बाद। इस घटना के बाद मैं ऐसा हो गया था, "यह दिल, शादी, जीवन और परिवार के बारे में है, और मैं आने से पहले आपसे 100% चार्ज करने जा रहा हूं।"

विशाल पंजाबी ने बताया कि उस शादी की फुटेज अभी भी उनके पास पड़ी है, लेकिन वो बाद में पैसों के लिए उस कपल के पीछे नहीं पड़े। विशाल ने बताया,"फुटेज में दूल्हा रो रहा है और कह रहा है आई लव यू बेबी। आपको पता है वो मगरमच्छ के आंसू हैं। वो एक बड़ा बॉलीवुड एक्टर है। उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं ले सकता, लेकिन मेरे पास जो फुटेज है उसकी वैल्यू मिलियन में है। विशाल ने कहा कि वो एक कॉमेडी फिल्म है। उसे बेचकर मैं बहुत पैसा कमा सकता हूं। 

ये भी पढ़ें: yrkkh 19 july: अभिरा से अच्छी बहू बनने का मौका छीन लेगी रूही, खुशी से झूम उठेगा पौद्दार परिवार

#     

trending

View More