अदनान शेख की बहन का दावा रिद्धि जाधव है बीवी का नाम, कन्वर्ट होकर किया निकाह, फोटोज लीक
3 months ago | 5 Views
अदनान शेख और आयशा के निकाह के बाद उनकी बहन कुछ शॉकिंग दावे कर सबको चौंका दिया है। 25 सितंबर को अदनान का निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इसके बाद खबर आई कि अदनान की बहन इफत ने उनके खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। अब इफत शेख जिन्होंने हिजाबन नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है उस पर कुछ पोस्ट किए हैं। इसमें कुछ तस्वीरें हैं जिन पर लिखा है कि ये ही अदनान की पत्नी रिद्धि जाधव है। इफत ने एक इंस्टा लिंक भी लगाया है जिसमें दावा किया गया है कि अदनान और रिद्धि नवंबर 2023 में ही सादी कर चुके हैं।
मास्क लगाए थीं आयशा
अदनान शेख के बहन से झगड़े में नया एंगल सामने आया है। रिपोर्ट्स थीं कि अदनान ने अपनी बहन को मारा क्योंकि उन्होंने उनकी वाइफ आयशा की तस्वीरें वायरल की थीं। बता दें कि अदनान के निकाह की किसी भी सेरिमनी में आयशा का चेहरा नहीं दिखा और लोग कमेंट्स भी करते रहे कि उन्होंने मास्क क्यों लगा रखा है। अब अदनान से झगड़े के बाद इफत ने कुछ और इंस्टा पोस्ट किए हैं। इसमें फोटो के साथ लिखा है, रिद्धि जाधव, रितेश जाधव की बहन और रश्मि जाधव की बेटी। उन्होंने रिद्धि की फैमिली फोटो भी पोस्ट की है।
2023 में हो चुकी शादी?
इन पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भी कई रिपोर्ट्स चल रही हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि अदनान की बीवी आयशा दरअसल हिंदू थीं। उनका नाम रिद्धी जाधव था। अदनान से शादी के लिए वह कन्वर्ट होकर आयशा बन गईं। एक टेली ग्लैम इंस्टा पेज का लिंक लगाया है जिसमें लिखा है कि रिद्धि और अदनान ने नवंबर 2023 में शादी कर ली थी। अदनान के उमराह के बाद सितंबर 2024 में ऑफिशियली दोनों ने फिर से निकाह किया।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !