अदनान शेख ने बताया क्यों छिपाते हैं पत्नी आयशा का चेहरा, कहा- पर्दे पर रखना चाहता हूं क्योंकि...

अदनान शेख ने बताया क्यों छिपाते हैं पत्नी आयशा का चेहरा, कहा- पर्दे पर रखना चाहता हूं क्योंकि...

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट अदनान शेख जहां पहले अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। वहीं अब वह बहन के साथ विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। अदनान की बहन ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अदनान की पत्नी पहले रिद्धि थीं, लेकिन फिर उन्होंने धर्म बदलकर अपना नाम आयशा कर दिया। वहीं अदनान शादी के दौरान मीडिया के सामने पत्नी को लेकर तो आए, लेकिन उन्होंने उनका चेहरा छिपाकर रखा। अब उन्होंने इसकी वजह बताई है।

क्यों छिपाया पत्नी का चेहरा

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अदनान शेख ने कहा, 'मैं पर्दे में रखना चाहता था उसे। मैं अपनी पत्नी को कंटेंट की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहता सोशल मीडिया पर जैसे बाकी करते हैं। मैं अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखना चाहता हूं क्योंकि मैंने दाखा है नजर लगती है और नजर बहुत बुरी चीज है। मुझे फर्क नहीं पड़ता, इसको लेकर जो ट्रोलिंग हो रही है।'

शादी में पत्नी ने पहना था मास्क

बता दें कि शादी के फंक्शन में जब अदनान, आयशा को मीडिया के सामने लेकर आने वाले थे, उन्होंने पैपराजी से स्पेशल रिक्वेस्ट की थी कि उनकी पत्नी का चेहरा रिवील ना करें। वहीं आयशा जब भी पब्लिक में आतीं तो मास्क लगाकर ही आतीं।

अदनान का बहन के साथ विवाद

अदनान की शादी के बाद उनकी बहन ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे जितना पता है कि रिद्धि उनको कोई क्लब में मिली थी और उनका इरादा कुछ ऐसा था जैसा कि उन्होंने भी मुझे बताया था कि उनके किसी दोस्त ने उन्हें अदनान के बारे में बताया था। वह सिर्फ फेम के लिए अदनान के साथ है।

ये भी पढ़ें: गोविंदा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, गोली लगने की वजह से थे एडमिट; पत्नी साथ लेकर गईं घर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More