अदनान शेख को शादी की रस्मों के बीच आया रोना, वीडियो में हिम्मत देती दिखीं होने वाली दुलहन

अदनान शेख को शादी की रस्मों के बीच आया रोना, वीडियो में हिम्मत देती दिखीं होने वाली दुलहन

2 months ago | 25 Views

अदनान शेख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट रह चुके हैं। 25 सितंबर को वह अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी करने वाले हैं। उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक वीडियो में अदनान अपनी होने वाली बेगम के साथ बैठे हैं और इमोशनल हो रहे हैं। उनकी फिआन्से इस वीडियो में अदनान को सपोर्ट करती दिख रही हैं।

दुलहन के मास्क के चर्चे

अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी में काफी कम समय के लिए रुक पाए थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट से अच्छी दोस्ती कर ली। उनके प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सना मकबूल, शिवानी और विशाल पांडे पहुंचे। अदनान की होने वाली वाइफ दुलहन के जोड़े के साथ मास्क पहने दिखीं, इस बात के भी चर्चे हैं। एक क्लिप में अदनान आयशा के साथ बैठे और जश्न के बीच रो पड़े।

संगीत में पहुंचे दोस्त

इस क्लिप में दिख रहा है कि सेलिब्रेशन के बीच अदनान अचानक से इमोशनल होने लगते हैं। आयशा को जब अहसास होता है तो वह उनका हाथ पकड़ती हैं। इसके बाद अदनान को और रोना आ जाता है तो आयशा उनका हाथ सहलाकर समझाती हैं। लोग सोशल मीडिया पर कई सारे कमेंट्स लिख रहे हैं। कुछ उन्हें अच्छे दिल का बता रहे हैं तो कुछ मजाक कर रहे हैं कि अभी से न रोएं, आगे चलकर तो रोना ही है। अदनान की हल्दी के बाद संगीत सेरिमनी हुई इसमें उनकी टीवी इंडस्ट्री के दोस्त पहुंचे। 25 सितंबर को वलीमा होगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तो धीरज धूपर ने इसलिए छोड़ा बिग बॉस? दिग्गज टीवी स्टार को था इस बात का डर!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More