अदनान शेख का चौंका देने वाला दावा, कहा- मैं आयशा से प्यार करता था इसलिए मैंने…
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के अदनान शेख ने अपनी बहन इफ्फत द्वारा लगाए गए इल्जामों पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, इफ्फत ने अदनान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इफ्फत ने अदनान पर मारपीट का इल्जाम लगाया है। इतना ही नहीं, इफ्फत ने ये भी दावा किया है कि अदनान की पत्नी आयशा, हिंदू हैं। आयशा ने अदनान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया है। उसका असली नाम रिद्धि जाधव था और वह एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थी।
क्या बोले अदनान?
अदनान ने इफ्फत द्वारा लगाए गए इल्जामों पर रिएक्ट करते हुए हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, “उसकी सास की मांग थी कि उसे फ्लैट मिले, मैंने वो नहीं दिया। इसके अलावा, वे चाहते थे कि मेरी शादी मेरी बहन के पति की बहन से हो। हालांकि, मैं आयशा से प्यार करता था और सिर्फ उसी से शादी करना चाहता था इसलिए मैंने मना कर दिया। उसे ये बात पसंद नहीं आई इसलिए वो ये सब चीजे कर रही है।”
मैंने उसे अपनी शादी में नहीं बुलाया- अदनान
अदनान ने आगे कहा, “मेरी बहन ने एक ऐसे लड़के से शादी की है, जिसके बारे में मुझे पता था कि वह उसके लिए अच्छा नहीं है। मैंने उसे यह बात बताई भी थी, लेकिन उसने उस समय मेरी बात नहीं सुनी। चूंकि मेरी बहन पहले से ही तलाकशुदा थी, इसलिए उन्होंने दहेज भी लिया, लेकिन मैं उन्हें फ्लैट देने पर सहमत नहीं हुआ। मेरा और उसका रिश्ता खराब हो गया। हम दोनों ने एक-दूसरे से बात करनी बंद कर दी। इसलिए न मैं उनकी शादी में गया और न उसे अपनी शादी में बुलाया।”
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 1980 में बनी इस फिल्म के चक्कर में रेलवे को हुआ था भारी नुकसान, महाफ्लॉप थी मूवी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#