अदार पूनावाला ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदी
2 months ago | 5 Views
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस बिक गया है। जी हां, वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला अब धर्मा के 50 फीसदी के हिस्सेदार बन गए हैं।
वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला अब फिल्म निर्माता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंसकंपनी के हिस्सेदार हो गए हैं। उन्होंने धर्मा प्रोडक्शंस के 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। पूनावला ने 1000 करोड़ रुपये में यह डीलकी है। इस करार के तहत फिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी धर्मा प्रॉडक्शंस का वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़रुपये किया गया है। अदार यह निवेश अपनी पर्सनल कैपेसिटी में कर रहे हैं। वे धर्मा प्रोडक्शंस के 50 प्रतिशत के हिस्सेदार बन गए हैं।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में प्रमुख हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में अदार पूनावाला ने रिलायंस और सारेगामा को पीछे छोड़ दियाहै। पूनावाला ने धर्मा का 50 फीसदी हिस्सा लिया है, शेष 50 फीसदी पर करण जौहर का स्वामित्व रहेगा।
इस डील के विषय में टिप्पणी करते हुए करण जौहर ने कहा, 'शुरुआत से ही धर्मा प्रोडक्शंस दिल छू लेने वाली कहानी कहने का पर्यायरहा है, जो भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है। मेरे पिता ने ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखा था, जो एक स्थायी प्रभाव छोड़ें और मैंनेअपना करियर उस नजरिए को विस्तार देने के लिए समर्पित किया। आज, जब हम अदार साथ मिलकर काम कर रहे हैं, तो हम धर्मा कीविरासत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं'।
ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर कुछ ही दिन की मेहमान है Friends, अगले साल से इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# करणजौहर # अदारपूनावाला # धर्माप्रोडक्शंस