पाकिस्तानी TV शो में एक्ट्रेस ने उतारी कंगना रनौत की नकल, ट्रोलर्स बोले- शायद उनको TRP नहीं मिल रही होगी

पाकिस्तानी TV शो में एक्ट्रेस ने उतारी कंगना रनौत की नकल, ट्रोलर्स बोले- शायद उनको TRP नहीं मिल रही होगी

3 months ago | 34 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने आज खुद को दोनों ही क्षेत्रों में साबित किया है। बॉलीवुड पर राज करने वाली कंगना ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग मूवी 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी सामने आ रहे हैं। यही नहीं कंगना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। इसी बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कंगना की मिमिक्री का है। ये मिमिक्री वीडियो पाकिस्तानी टीवी शो का है, जिसमें एक महिला कंगना की हूबहू मिमिक्री कर रही है और बाकी मौजूद लोग हंसते नजर आ रहे हैं।

हूबहू कंगना की मिमिक्री करती नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस

कंगना रनौत हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज और बयानों के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अब पाकिस्तानी शो में कंगना रनौत की नकल की जा रही है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक शो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस उकाशा गुल हूबहू कंगना की कॉपी करती दिखीं। उनकी आवाज ही नहीं, बल्कि उनका लुक भी काफी हद तक कंगना से मैच करता नजर आया। उकाशा ने कंगना की तरह ही कर्ली हेयर्स रखें और साड़ी पहनी हुई थी। वो स्टेज पर कहती है कि इस दुनिया में तो दो तरह के मर्द होते है, एक मैरिड जेंट्स और एक डिटर्जेंट्स। दोनों ही बहुत अच्छे कपड़े धोते हैं। इसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

लोगों ने इस वीडियो पर किए जमकर कमेंट्स

उकाशा गुल के इस शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं। वो भी उकाशा की मिमिक्री को एंजॉय करते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- 'शानदार मिमिक्री, ये टैलेंटेड महिला कौन है?' एक दूसरा लिखता है- 'वह कंगना से भी ज्यादा कंगना हैं!' एक ने लिखा-'अब तो पाकिस्तान के शो में भी कंगना के नाम से चल रहे हैं।' एक लिखता है-'शायद शो को टीआरपी नहीं मिल रही होगी... कैसे दिन आ गए उनके।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर है, जिसमें यूजर्स कंगना की नकल उतारने पर नाराजगी जाहिर करते दिखे।

ये भी पढ़ें: पति निखिल की गर्लफ्रेंड ने दलजीत कौर को दी धमकी, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे मेरी सुरक्षा को लेकर डर है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More