एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की संदेहास्पद हालातों में मौत, घर में मिला 'कृष्ण रुक्मिणी' फेम स्टार का शव

एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना की संदेहास्पद हालातों में मौत, घर में मिला 'कृष्ण रुक्मिणी' फेम स्टार का शव

1 month ago | 5 Views

मंगला गौरी और कृष्ण रुक्मिणी जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना रविवार को हैदराबाद स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। उनका शव संदेहजनक स्थिति में पाया गया जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शोभिता ने टीवी शोज के साथ-साथ कुछ फिल्मों में भी काम किया था। इंडस्ट्री में शोभिता के कलीग्स और उनके फॉलोअर्स के लिए अचानक आई यह खबर काफी चौंकाने वाली है। शोभिता शादी के बाद कुछ वक्त तक मनोरंजन जगत से दूर रहीं और अब वह फिर एक बार इंडस्ट्री में कमबैक करने की तैयारी में थीं। इसी बीच इस शॉकिंग खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है।

यूं सामने आई एक्ट्रेस की मौत की खबर

शोभिता का शव हैदराबाद के गाचीबाओली में स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में मौजूद एक्ट्रेस के ही अपार्टमेंट में मिला। यह घटना सामने तब आई जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और सुसाइड की शंका जताई। एक्ट्रेस की बॉडी ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है एक्ट्रेस की मौत के इर्द-गिर्द के सभी संदेहास्पद तथ्यों पर जांच कर रही है। एक्ट्रेस का हर परिचित यह जानना चाहता है कि अगर उन्होंने सुसाइड भी किया तो उसकी वजह क्या थी। क्या घर की क्लेश से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया या फिर बात कुछ और थी।

मौत की खबर पर गीता भट्ट का रिएक्शन

इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्रिटीज शोभिता शिवन्ना की शादी का हिस्सा रहे थे और एक्ट्रेस गीता भारती भट्ट भी इस खुशगवार मौके पर मौजूद रही थीं। गीता भारती ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि वह काफी शॉक्ड हैं और उन्हें शोभिता की मौत के बारे में लोगों के स्टेटस देखखर पता चला। उन्हें पहले पहल लगा कि शायद यह खबर झूठी हो सकती है लेकिन फिर जब सच पता चला तो वह दंग रह गईं। गीता ने बताया कि टीवी शो की शूटिंग पूरी होने के बाद वह शोभिता के साथ खास टच में नहीं थीं, लेकिन कभी कभार किसी इवेंट में दोनों मिल जाया करते थे तो उनकी बात हुआ करती थी।

शोभिता के माता-पिता शहर से बाहर रहते हैं। उन्हें बेटी की मौत की खबर दे दी गई है जिसके बाद वो फौरन ही हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। शनिवार देर रात इस घटना के बारे में पता चला तो पूरी इंडस्ट्री में शॉक और सदमे की लहर दौड़ गई। एक्ट्रेस के शव को अंतिम संस्कार के लिए बेंगलुरू लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आराध्या के बर्थडे पर साथ थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या, अलग-अलग वीडिजो में दिखे दोनों

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# मंगला गौरी     # कृष्ण रुक्मिणी    

trending

View More