ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुआ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह का भाई, पुलिस ने जब्त की 199 ग्राम कोकीन
5 months ago | 39 Views
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह के भाई अमनप्रीत को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, सोमवार के दिन तेलंगाना एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो (TGANB) ने नरसिंगी पुलिस (साइबराबाद) के साथ मिलकर हैदरशाहकोट के एक फ्लैट में छापा मारा। इस फ्लैट से 199 ग्राम कोकीन बरामद की गई जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। कोकीन को जब्त करने के साथ 5 ड्रग डीलर्स को भी हिरासत में लिया गया है।
अमनप्रीत काे अदालत में पेश करेगी पुलिस
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने अभी तक इस केस से जुड़े पांच ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स का सेवन करने वाले 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अमनप्रीत का नाम ग्राहक के तौर पर सामने आया है। पुलिस ने उनका नाम उन 30 लोगों की सूची में डाला है जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था और जिनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब पुलिस जल्द ही इन पांच ड्रग्स डीलरों और ड्रग्स का सेवन करने वाले 30 लोगों को अदालत में पेश करेगी।
अमनप्रीत के बारे में क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमनप्रीत के बारे में बात करते हुए कहा, “हम अमनप्रीत के बारे में तभी कुछ कहेंगे जब हम मामले की जांच कर लेंगे। अभी इस बात की जांच बाकी है कि उसका इन आरोपियों से साथ कनेक्शन कब बना, जिनमें कुछ भारतीय और नाइजीरियाई शामिल हैं।” बता दें, अब आगे की जांच के लिए इन 30 ग्राहकों के नाम साइबराबाद कमिश्नर को दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: bb ott 3: अदनान शेख ने कहा- यह सब उनके खून में है, इंटरव्यू में बताई एल्विश-कटारिया की हिस्ट्री #