कंगना रनौत से एक्टर करते हैं ऐसी डिमांड, बोलीं- मुझे कर्मों का फल मिल रहा है

कंगना रनौत से एक्टर करते हैं ऐसी डिमांड, बोलीं- मुझे कर्मों का फल मिल रहा है

3 months ago | 34 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। कंगना रनौत ने सिनेमा जगत के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल की है और अब वह मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं। एक्ट्रेस के करियर का ग्राफ काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है, पिछले कुछ वक्त से उनकी फिल्में खास नहीं चल रही हैं, लेकिन एक वक्त वह भी था जब कंगना रनौत इंडस्ट्री की सबसे महंगी और कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। एक्ट्रेस ने अपना पुराना वक्त याद करते हुए कहा कि उन्हें कर्मों का फल मिल रहा है।

कंगना को पूरी करनी पड़ती हैं एक्टर्स की डिमांड

कंगना रनौत ने क्योंकि फिल्म 'इमरजेंसी' में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसमें प्रोडक्शन और डायरेक्शन भी किया है, तो ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछ लिया गया कि क्या वो अपने प्रोडक्शन मैनेजर्स की सभी डिमांड्स पूरी करती हैं? तो जवाब में कंगना रनौत ने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि सेट पर कभी उनकी भी राजकुमारी जैसी डिमांड्स हुआ करती थीं और यहां तक कि वो शूटिंग करने से भी मना कर देती थीं अगर उन्हें उनकी मर्जी का रूम ना मिले।

कंगन रनौत ने कहा- मुझे कर्मों का फल मिल रहा

कंगना रनौत ने कहा, "यह सब मेरे साथ असल में हो रहा है। दरअसल यह मेरे कर्म हैं जो मुझे डराने आए हैं। एक बार मैंने अपने भाई को बताया था कि मुझे कर्मों का फल मिल रहा है। हम भी कहा करते थे कि हमें यह खास तरह का रूम चाहिए वरना हम शूटिंग नहीं करेंगे।" कंगना रनौत ने कहा कि अब जब वो प्रोड्यूसर बनी हैं तो वही सारी चीजें उनके साथ हो रही हैं, और एक्टर्स जरूरत से ज्यादा बड़ी फरमाइशें लेकर उनके पास आ रहे हैं।"

ये चीजें मेरी वजह से प्रोड्यूसर्स ने फेस की थीं

कंगना ने कहा कि अब वो आंखों में आंखें डालकर उन चीजों का सामना कर रहे हैं जो कभी उनकी वजह से उनके प्रोड्यूसर्स ने फेस की थीं। मैं हमेशा ही सबके प्रति सहानुभूति रखने वाली लड़की रही हूं। मुझे वो लोग पसंद ही नहीं हैं जो दिखावा या ढोंग करते हैं। मैं बहुत ज्यादा शालीन और सॉफ्ट हर्टेड इंसान हूं।" वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखेंगी।

ये भी पढ़ें: Stree 2 से डिलीट कर दिया गया था यह सबसे फनी सीन, राजकुमार राव ने दिखाई झलक, पूछा कौन-कौन देखना चाहता है?

#     

trending

View More