बस में टिकट काटता था एक्टर, व्हिस्की के नाम पर मिली पहचान, बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 'शराबी'

बस में टिकट काटता था एक्टर, व्हिस्की के नाम पर मिली पहचान, बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 'शराबी'

3 months ago | 33 Views

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले काफी अलग काम किया करते थे। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बस में कंडक्टर का काम किया करते थे। हालांकि, जब ये एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में आए तो सबके चहीते कॉमेडियन बन गए। इन्होंने फिल्मों में अक्सर शराबी का रोल निभाया। इसी वजह से इन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा शराबी भी कहा जाने लगा। इतना ही नहीं, इस एक्टर को इसके असली नाम से ज्यादा पहचान मिली एक फेमस व्हिस्की के नाम पर।

इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन की कहानी

अब तक तो आप यकीनन ही समझ गए होंगे कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं। अगर आप नहीं समझे हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि कौन है वो एक्टर। इस एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री और फैंस जॉनी वॉकर के नाम से जानते हैं। जॉनी वॉकर का असली नाम बदरूदीन जमालुदीन था। बदरूदीन बस में कंडक्टर हुआ करते थे। लेकिन एक दिन ऐसे ही बस में टिकट काटते-काटते बदरूदीन की मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई जिन्होंने बदरूदीन जमालुदीन की जिंदगी बदल दी।

एक दिन ऐसे चमकी किस्मत

बदरूदीन जमालुदीन के पिता एक फैक्ट्री में काम किया करते थे। कुछ वक्त बाद वो फैक्ट्री बंद हो गई। काम की तलाश में बदरूदीन जमालुदीन के पिता मुंबई आ गए। पिता का हाथ बंटाने के लिए बदरूदीन जमालुदीन बस में कंडक्टर का काम करने लगे। बदरूदीन अपने ही अंदाज में टिकट काटा करते थे। वो मिमिक्री करते हुए टिकट काटते थे। एक दिन बदरूदीन बस में टिकट काट रहे थे, उसी दिन मशहूर एक्टर बलराज साहनी उस बस में सफर कर रहे थे। बदरूदीन जिस अंदाज में टिकट काट रहे थे, बलराज उसे देखकर बहुत ज्यादा खुश हो गए। उन्होंने बदरूदीन जमालुदीन को गुरुदत्त से मिलवाया।

असल जिंदगी में कभी नहीं पी शराब

रिपोर्ट्स की मानें तो गुरु दत्त ने बदरूदीन से शराबी की एक्टिंग करने को कहा। एक्टिंग देख गुरुदत्त इतना खुश हुए कि उन्होंने बदरूदीन जमालुदीन को अपनी फिल्म बाजी में कास्ट कर लिया। इसके बाद से बदरूदीन जमालुदीन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बदरूदीन जमालुदीन ने ज्यादातर फिल्मों में शराबी का रोल किया। इस वजह से उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा शराबी कहा जाने लगा। हालांकि, सच्चाई तो ये थी कि बदरूदीन जमालुदीन ने कभी असल जिंदगी में शराब को हाथ भी नहीं लगाया था।

किसने दिया जॉनी वॉकर नाम?

बदरूदीन जमालुदीन को जॉनी वॉकर नाम किसी और ने नहीं बल्कि गुरुदत्त ने ही दिया था। फिल्मों में बदरूदीन जमालुदीन शराबी की इतनी अच्छी एक्टिंग करते थे कि गुरुदत्त ने उनका नाम जॉनी वॉकर रख दिया था। जॉनी वॉकर व्हस्की का एक फेमस ब्रांड है। कहा जाता है कि ये व्हिस्की गुरुदत्त की सबसे पसंदीदा व्हिस्की में से एक थी। गुरुदत्त के नाम देने के बाद से अबतक बदरूदीन जमालुदीन को दुनिया जॉनी वॉकर के नाम से जानती है।

ये भी पढ़ें: क्या एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया ने कर ली शादी? मांग में सिंदूर लगाने की बताई वजह

#     

trending

View More