टीवी शो की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, आग की लपटों में घिर गया यह फेमस एक्टर

टीवी शो की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, आग की लपटों में घिर गया यह फेमस एक्टर

4 months ago | 28 Views

इमली और जिंदगी की महक फेम टीवी एक्टर करण वोहरा हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए। अमेजन मिनी टीवी के शो 'नाम नमक निशान' की शूटिंग के दौरान करण एक सीन में करण को गार्डन एरिया में रखे एक फायर अवन का ढक्कन उठाना था। इस सीन के लिए करण जैसे है आगे बढ़े और उन्होंने ढक्कन हटाया तो आग की तेज लपटें निकलीं। ये लपटें सीधे करण के कपड़ों और चेहरे पर आईं। एक्टर ने फौरन ढक्कन छोड़ा और पीछे हट गए। कुछ पल के लिए वह शॉक में थे।

करण को बचाने दौड़े एक्टर वरुण

टीवी एक्टर वरुण सूद फौरन दौड़कर उनकी तरफ आए और उनकी हालत के बारे में पूछा। करण वोहरा ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। एक्टर ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "बस किसी तरह बच गया। वरुण सूद सिर्फ तुमने ही इस घटना को देखा।" करण ने ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि क्लिप में बाकी सभी लोग स्टैच्यू की तरह अपनी ही जगह पर खड़े हैं। सिर्फ वरुण दौड़कर करण वोहरा की तरफ लपकते हैं। वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

कमेंट सेक्शन में परेशान दिखे फैंस

वीडियो पर वरुण सूद ने कमेंट किया, "यह बहुत भयानक था। तुमने किसी चैंपियन की तरह इसे संभाला।" वीडियो पर मेघा चक्रवर्ती ने कमेंट किया, "ओह गॉड। उम्मीद है तुम ठीक हो।" बहुत सारे फैंस ने करण की खैरियत के बारे में पूछा है और लिखा है कि उम्मीद है सर आप ठीक होगे। एक फैन ने लिखा- देव सर का डेडिकेशन अलग ही लेवल का है। बता दें कि इस तरह के हादसे शूटिंग के दौरान कई बार हो जाते हैं, लेकिन फैंस तो तसल्ली है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर का राहुल मोदी से ब्रेकअप हुआ कन्फर्म? एक्ट्रेस की बहन ने भी किया अनफॉलो

#     

trending

View More