गुस्से में लाइन क्रॉस कर जाते हैं अभिषेक, शिल्पा शिंदे बोलीं- आप करें तो मजाक और हम करें तो…
3 months ago | 37 Views
खतरों के खिलाड़ी 14 में इस बार कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े लोगों को बिग बॉस की याद दिला रहे हैं। शो में पहले आसिम रियाज भड़के। फिर शिल्पा शिंदे और अभिषेक कुमार के बीच जोरदार बहस हुई। एपिसोड दिखाए जाने के बाद अभिषेक ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ ट्वीट किया। अब शिल्पा ने इस बात पर रिएक्ट किया है। उनका कहना है कि अभिषेक जब तक मजाक करते हैं तब तक ठीक है। जब वह गुस्सा होते हैं तो लिमिट क्रॉस कर जाते हैं।
शिल्पा को नहीं लगा बुरा
अभिषेक कुमार ने रीसेंटली एक ट्वीट किया था जिसे शिल्पा शिंदे पर निशाना माना जा रहा था। अब शिल्पा ने ईटाइम्स से बातचीत में इस बात पर रिएक्शन दिया है। शिल्पा का कहना है, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके ट्वीट से जरा भी परेशान नहीं हुई। कई ऐसे लोग होते हैं जो बहुत ज्यादा बोलते हैं और खतरों उनमें से एक है। देखो बात उनके बारे में ही होती है जिनमें कुछ बात होती है तो अब मेरे बारे में हो रहा है।
आप करें तो मजाक और हम करें तो...
अभिषेक जब मजाक करता है तो बहुत बढ़िया है लेकिन जब उसे गुस्सा आता है तो लाइन क्रॉस कर देता है, जिससे बेवजह की बहस हो जाती है। इतना स्ट्रॉन्गली क्यों रिएक्ट करना है। चिल करो ना। आप करें तो मजाक है और हम करें तो आपको गुस्सा आ गया। मैं किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहती।'
ये थी बहस की वजह
शिल्पा शिंदे ने शो के एक एपिसोड में कहा था कि अभिषेक कुमार टास्क लक की वजह से जीत गए ना कि स्किल की वजह से। इस बात पर अभिषेक और शिल्पा के बीच बहस हुई थी। अभिषेक ने ट्वीट किया था, खतरों में काफी टाइम चुप था पर जब कोई सिर पर चढ़ता है तो फिर चुप करवाना आता है।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर के सामने ‘शाहिद’ का हुआ जिक्र, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन की वीडियो हो रहा वायरल
#