मिर्जापुर में अपने किरदार को लेकर अभिषेक बनर्जी बोले- तैयार रहें स्वैग और धमाके के लिए

मिर्जापुर में अपने किरदार को लेकर अभिषेक बनर्जी बोले- तैयार रहें स्वैग और धमाके के लिए

2 days ago | 5 Views

मिर्जापुर सीरीज को फैंस का हमेशा प्यार मिला है। अब इस सीरीज में कई किरदारों की वापसी होने वाली है जिसमें से एक है अभिषेक बनर्जी का। सीरीज के पहले सीजन में अभिषेक का कम्पाउंडर का किरदार था जो काफी यादगार भी रहा। अब अभिषेक ने अपनी वापसी पर बात की और बताया कि फैंस को काफी धमाका देखने को मिलने वाला है।

पुरानी स्टोरी से रिलेट होगा नया सीजन

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, 'मिर्जापुर में आपको मेरे किरदार से पूरी इमानदारी दिखेगी। अब क्योंकि मेरा किरदार सीरीज में पहले मर गया था, मुझे लगता है कि मेकर्स हमें वापस जिंदा नहीं करने वाले हैं। मेरा अनुमान है कि फिल्म उस समय की घटनाओं को दिखाएगी जब हम जिंदा थे।'

एक्साइटेड हैं अभिषेक

अभिषेक ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं कि फैंस इस धमाके को देखने के लिए बेताब हैं। मुझे आज भी पहले सीजन की वो एनर्जी याद है जो तब सेट पर थी। मुझे उम्मीद है अपकमिंग सीजन भी पहले की तरह चमकेगा।'

अब तक कम्पाउंडर के रोल से जानते हैं फैंस

उन्होंने कहा, 'हमें अभी तक स्क्रिप्ट नहीं मिली है तो मुझे मेरे किरदार के डेवलेपमेंट के बारे में नहीं पता चला। हालांकि मुझे बस इतना पता है कि ये बड़ा एंटरटेनर प्रोजेक्ट होगा। मिर्जापुर के लॉयल फैंस हैं। मैंने चाहे कितना ही काम कर लिया हो लेकिन कई फैंस मुझे कम्पाउंडर के तौर पर जानते हैं। ये बहुत ही क्रेजी है क्योंकि मैं कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुका हूं, लेकिन जो प्यार मुझे कम्पाउंडर के तौर पर मिला वो अलग ही है।'

ये भी पढ़ें: चिन्मयी श्रीपदा ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर कमेंट करने वाले को लताड़ा, बोलीं- अपने भाइयों से कहो…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अभिषेक बनर्जी     # मिर्जापुर    

trending

View More