केबीसी 16 में पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बिग बी से कही दिल की बात, बोले- पता नहीं यहां कहना सही है या…
1 month ago | 5 Views
कौन बनेगा करोड़पति 16 में इस बार अमिताभ बच्चन के मेहमान उनके बेटे बने। वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टु टॉक' के प्रमोशन के लिए आए थे। सेट पर उन्होंने अपने पिता के बारे में इमोशनल बात बताई। इसे सुनकर बिग बी सहित हर कोई इमोशनल हो गया। अभिषेक बच्चन की फिल्म 22 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है।
अभिषेक ने जाहिर किए इमोशंस
केबीसी की हॉटसीट पर एक बार फिर से सीनियर-जूनियर बच्चन की जोड़ी आमने-सामने थी। चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है। शो के प्रोमो में अभिषेक बच्चन बोले, 'पा मुझे नहीं पता कि यह कहना सही है या नहीं। उम्मीद करता हूं कि लोग गलत नहीं समझेंगे। लेकिन आज हम लोग यहां बैठे हैं, रात के 10 बज गए हैं। सुबह 6:30 को मेरे पिताजी घर से निकले थे ताकि सुबह आराम से हम 8-9 बजे जाग सकें। कोई ज्यादा बात नहीं करते हैं कि पिता बच्चों के लिए क्या-क्या करते हैं, वे चुपचाप करते हैं।' अभिषेक की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल दिखाई दिए।
82 साल की उम्र में भी ऐक्टिव हैं बिग बी
अभिषेक बच्चन पहले भी कौन बनेगा करोड़पति में आ चुकी हैं। उनकी बहन श्वेता भी आकर ये बात बोल चुकी हैं कि पिता इस उम्र में भी काम करते हैं, ये प्रेरणा देने वाला है। अमिताभ बच्चन की उम्र 82 साल हो चुकी है। वह अभी भी टीवी, ऐड और फिल्मों में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Trends: शिल्पा शिरोडकर को मिले सिर्फ 92 वोट्स, देखें फाइनलिस्ट रेस में आगे कौन