अभिषेक बच्चन शादी से कैंसर की तुलना पर हुए हैरान, बताया- आई वॉन्ट टु टॉक फिल्म का एक किस्सा

अभिषेक बच्चन शादी से कैंसर की तुलना पर हुए हैरान, बताया- आई वॉन्ट टु टॉक फिल्म का एक किस्सा

4 months ago | 5 Views

अभिषेक बच्चन अपकमिंग फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक को लेकर एक्साइटेड हैं। यह फिल्म शूजित सरकार के दोस्त की जिंदगी से इंस्पायर्ड है जिन्हें कैंसर है। अभिषेक फिल्म में अर्जुन बने हैं। उन्हें जीने के लिए 100 दिन का वक्त मिलता है। अभिषेक बच्चन ने शूजित सरकार से बातचीत में कहा कि वह हर परिस्थिति को कंट्रोल नहीं कर सकते। इसलिए हंसी-मजाक का सहारा लेते हैं। अभिषेक ने बताया कि शूजित के दोस्त ने जब शादी की तुलना कैंसर से की तो वह काफी हैरान थे।

दोस्त ने कैंसर को बताया शादी

अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार का यह वीडियो Indus Age यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इसमें शूजित सरकार बताते हैं कि जिस दोस्त की जिंदगी पर फिल्म आई वॉन्ट टु टॉक आधारित है, उसने एक बार कहा था, मेरी शादी कैंसर से हुई है। इस पर वह चौंक गए थे कि वह जिंदगी की हर परिस्थिति को कितने पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं।

कैंसर को बताया शादी

इस पर अभिषेक ने बताया कि अर्जुन दा ने ऐसी ही बात उनके साथ भी की थी। अभिषेक बोले, 'हम लॉस एंजिलिस में थे, जहां हमने एक फिल्म का एक पार्ट शूट किया है, उन्होंने मुझे बताया, 'यह हैपी मैरिज नहीं है लेकिन मैरिज है।' मुझे लगा कि कैंसर के बारे में सोचने का ये कितना अच्छा तरीका है।'

मौत ही कर सकती है अलग

अभिषेक आगे बताते हैं, 'मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों कहा? वह बोले, शादी की तरह सिर्फ मौत ही हमें अलग कर सकती है। अभिषेक ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि वह आखिर तक हार नहीं मानना चाहते। कैंसर जैसी बीमारी को भी पॉजिटिव तरीके से ले रहे हैं। अभिषेक बोले कि वह भी जिंदगी में नेगेटिव नहीं रहना चाहते। हर परिस्थिति में पॉजिटिविटी खोजते हैं।

ये भी पढ़ें: प्यार के लिए बदला धर्म, हिंदू रीति-रिवाजों से एक्ट्रेस ने की शादी, बोलीं- मां चाहती थीं...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अभिषेकबच्चन     # शूजितसरकार     # लॉसएंजिलिस    

trending

View More