अभिषेक बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन…

अभिषेक बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन…

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी आने वाली फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की रिलीज डेट अनाउंस की है। दिलचस्प बात तो ये है कि इस फिल्म का निर्देशन शूजित सिरकार कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले, शूजित सिरकार, अभिषेक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पा’ का निर्देशन कर चुके हैं। तो आइए बिना वक्त जाया किए जानते हैं कि ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा..

अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन एक फिल्म हजारों शब्द बोलती है। #IWantToTalk 22 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

लोग कर रहे हैं पोस्ट पर कमेंट

फिल्म के पोस्टर पर श्वेता बच्चन नंदा, जोया अख्तर, सोनाली बेंद्रे आदि सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। वहीं लोग इस फिल्म के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अभिषेक बच्चन की एक्टिंग और शूजिर सिरकार का डायरेक्शन…ये डेडली कॉम्बिनेशन है। वे इस फिल्म को देखने जरूर जाएंगे।

इन फिल्मों के साथ होगा क्लैश

बॉक्स ऑफिस पर अभिषेक की फिल्म का चार अन्य फिल्मों के साथ क्लैश होने वाला है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ से एक हफ्ते पहले बॉक्स ऑफिस पर बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ और विक्रांत मैसी की ‘साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज होगी। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के साथ 22 नवंबर के दिन हरीश खन्ना और मृणाल कुलकर्णी की ‘’ ‘ढाई आखर’ आएगी। वहीं एक हफ्ते बाद आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ दस्तक देगी।

ये भी पढ़ें: जया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More